शुजालपुर, 11 मई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति लोकप्रियता का अहसास हो गया इसी कारण उन्हें आज शुजालपुर की जन सभा में कहना पड़ा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करते हैं और उन्हें नफरत से नहीं हराया जा सकता है ।
श्री गांधी ने मध्यप्रदेश के देवास संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले शुजालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे।
श्री गांधी ने अपने लगभग 25 मिनट के भाषण के अंत में कहा कि श्री मोदी भले ही उनसे (श्री गांधी से) कितनी ही नफरत कर लें। उनके परिवार वालों के बारे में बोल लें। लेकिन वे श्री मोदी से नफरत नहीं करते हैं।
उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि नफरत को नफरत नहीं काट सकती है। नफरत के साथ श्री मोदी को नहीं हराया जा सकता है। श्री मोदी को सिर्फ प्यार से हराया जा सकता है। श्री गांधी ने कहा कि जितनी बार आप (श्री मोदी) नफरत देंगे, उतनी ही बार वे झप्पी देंगे। गले मिलेेंगे।
इसके पहले श्री गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान का मामला भी उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने तो राफेल के बारे में पूछा था, लेकिन उनके परिवार के बारे में बोला जाने लगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल में नफरत है। हममें नफरत नहीं है। श्री मोदी के दिल में भी गुस्सा और नफरत हैं। श्री मोदी उनके पिता, दादी और अन्य परिजनों के बारे में नफरत और गुस्से से बोलते हैं। लेकिन वे उनके (श्री मोदी के) गले लग जाते हैं।
उन्होंने श्री मोदी से अनुरोध किया कि वे नफरत मिटाएंगे तो इससे उनका ही फायदा होगा।कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आने पर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगी और रोजगार पर भी विशेष ध्यान रहेगा।
attacknews.in