नयी दिल्ली , 28 जून । आईडीबीआई बैंक का मुख्य कार्यकारी नियुक्त होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक बी श्रीराम ने आज देश के सबसे बड़े बैंक से इस्तीफा दे दिया।
सरकार ने श्रीराम को तात्कालिक आधार पर तीन महीने के लिए आईडीबीआई बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है तथा इसे मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति के पास भेज दिया गया है।
यह घटनाक्रम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि ऐसी खबरें आ रही है कि जीवन बीमा निगम (एलआईसी) डूबे कर्ज के बोझ से दबे आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर विचार कर रही हैं।attacknews.in