उज्जैन 15 मार्च। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की दर्शन सुविधा के संबंध में चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, श्री विभाष उपाध्याय, श्री जगदीश शुक्ला, सहायक प्रशासक श्रीमती प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड, श्री आर.के.तिवारी, के अतिरिक्त पत्रकार श्री शैलेष व्यास, श्री जितेन्द्र दुबे, श्री निलेष शर्मा, श्री एल.एन.यादव, श्री प्रबोध पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
बैठक में पत्रकारों द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। दर्षनार्थियों की दर्शन व्यवस्था एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित सुझाव व निर्णय लिये गये-
1 निर्गम द्वार से फेसिलिट सेन्टर होते हुए सामान्य दर्शनार्थी प्रवेश द्वार तक कारपेट एवं शेड लगवाया जायेंगा।
2 शीघ्र दर्शन रूपये 250 के दर्शनार्थियों हेतु दर्शन के पश्चात निर्गम व्यवस्था रैम्प से मंदिर प्रांगण में आने के बाद ओम्कारेश्वर मंदिर के सामने स्थित पालकी चैनल (शहनाई गेट के नीचे) की सीढ़ियों से होकर पुलिस चौकी के सामने से रहेगी।
3 शीघ्र दर्शन एवं प्रसाद काउन्टर को सडक की ओर किया जावेगा, जिससे श्रद्धालु सहज टिकिट प्राप्त कर अन्दर प्रवेश करे।
4 श्री महाकालेष्वर मंदिर में फेसिलिटी सेन्टर से बडी संख्या में श्रद्धालु आते है, अतः दोनो प्रवेश द्वार (फेसीलिटी सेन्टर एवं पुलिस चैेकी) के पास पूछताछ एवं शीघ्र दर्शन काउन्टर स्थापित किये जाये। जहा कर्मचारी लगातार उपस्थित रहेगे।
बैठक उपरान्त मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवाश्यक निर्देश प्रदान किये गये साथ ही मंदिर की आर.ओ. पेयजल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।attacknews.in