नयी दिल्ली 20 सितंबर । सरकार ने पाँच वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि योजना (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.4 फीसदी तक की वृद्धि की है।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत से लेकर 0.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है जो एक अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक प्रभावी रहेंगी|
नयी संशोधित दरों के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना पर वार्षिक ब्याज दर को वर्तमान के 8.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह से किसान विकास पत्र के लिए इसको 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया गया है। किसान विकास पत्र की परिपक्वता अवधि भी 118 महीने के कम करके 112 महीने कर दी गई है।
पीपीएफ और पाँच वर्षीय एनएससी पर ब्याज को 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.0 प्रतिशत कर दिया गया है। पाँच वर्षीय मासिक आय खाते पर भी ब्याज को 7.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत, पाँच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज को 8.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका भुगतान तिमाही किया जाता है।
नयी दरों के अनुसार, एक वर्षीय जमा पर अब 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 6.6 प्रतिशत था। दो वर्षीय जमा पर वर्तमान 6.7 प्रतिशत के स्थान पर 7.0 प्रतिशत ब्याज देय होगा। तीन वर्षीय जमा पर भी ब्याज में 0.3 फीसदी की बढोतरी की गयी है और अब इस पर पहले के 6.9 प्रतिशत के स्थान पर 7.2 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पाँच वर्षीय जमा के लिए यह 7.4 प्रतिशत से बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गया है। पाँच वर्षीय पुनरावर्ती जमा पर 6.9 प्रतिशत के स्थान पर 7.3 प्रतिशत ब्याज देय होगा।attacknews.in