श्रीनगर, 28 जनवरी । जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना की कथित गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिये हैं।
उन्होंने अाज ट्वीट कर कहा ‘शोपियां में आज दो नागरिकों की मौत पर दुखी हूं। मैंने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये है जिसे 20 दिन में पूरा करने के लिए कहा गया है।
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के जवानों की ओर से चलाई गई गोली में दो युवाओं के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल से आज जनजीवन प्रभावित रहा।attacknews.in
अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है और चार जिलों मे इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में दुकानें एंव व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, वहीं सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारत है।attacknews.in
उन्होंने कहा कि शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में निजी कारें सड़कों पर दिखाई दे रही हैं।
शोपियां के गानोवपुरा में कल पथराव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना की ओर से चलाई गई गोली में दो युवक मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।attacknews.in
स्थानी निवासियों का आरोप है कि सेना के जवानों ने हल्के उकसावे पर गोलियां चलाईं लेकिन सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पथराव में अनेक जवानों के घायल होने और वाहनों को नुकसान पहुंचने के बाद आत्मरक्षा के लिए जवानों को गोली चलानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि सफाकदाल, खनयार, नौहट्टा, रैनावाड़ी और एमआर गंज पुलिस थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
वहीं मैसूमा और क्रालखुद पुलिस थाना क्षेत्र के कुछ भागों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
वहीं पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम, और शोपियां जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और घाटी में इसकी स्पीड घटाकर 128केबीपीएस कर दी गई है।attacknews.in