Home / State / शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाॅकडाउन लगाने से मना करके कहा कि:शेष आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाॅकडाउन लगाने से मना करके कहा कि:शेष आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे attacknews.in

बड़वानी 24 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा।

श्री चौहान आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, किंतु शेष आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है, इसलिए आज शाम की बैठक के उपरांत हर संभव उपाय संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।

श्री चौहान ने हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर उपायों पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि वे यदि मास्क नहीं पहनेंगे तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र में संक्रमण के व्यापक प्रभाव को देखते हुए नागरिकों से अपील की कि सही ढंग से मास्क लगाकर संक्रमण को दूर रखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मंच संचालक को भी अच्छे से मास्क लगाने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 मार्च से सभी प्रकार की फसलों की खरीदी एमएसपी पर आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल का हर दाना सरकार खरीदेगी। उन्होंने सलाह भी दी कि यदि एमएसपी से अधिक मूल्य मिलता है तो वे व्यापारी को भी अपनी उपज बेच सकते हैं। उन्होंने कहा आगामी 3 वर्ष के दौरान हर झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान प्रदान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं को पुनः आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल एवं गुंडे बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूँ। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गणवेश निर्माण, स्ट्रीट वेंडर योजना, कोरोनावायरस टीकाकरण जल मिशन आदि का भी जिक्र किया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 1,78,170 किसानों तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 102834 किसानों के खातों में राशि जमा करा दी जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले 1 वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की मां तथा पूर्व मंत्री स्वर्गीय उमराव सिंह पटेल की पत्नी सुशीला देवी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने उनके निवास पर भी पहुंचे। श्रीमती पटेल का निधन 17 मार्च को लंबी बीमारी के चलते हो गया था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …