Home / State / शिवराज सिंह चौहान की पत्थरबाजों पर नकेल: मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजी पर होगी कठोर कार्रवाई, सामान्य अपराध नहीं माना जाएगा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को भी मिलेगी कड़ी सजा attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान की पत्थरबाजों पर नकेल: मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजी पर होगी कठोर कार्रवाई, सामान्य अपराध नहीं माना जाएगा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को भी मिलेगी कड़ी सजा attacknews.in

भोपाल, 03 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य के कुछ स्थानों पर पत्थरबाजी की घटनाओं के बीच आज कहा कि एेसा करने वाले समाज के दुश्मन हैं और उन्हें इस राज्य में ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।

श्री चौहान ने यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निवास एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि पत्थरबाजी करने वाले पत्थरबाज समाज के दुश्मन हैं। इसे साधारण अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा ”कहीं से भी उठाया और पत्थर दे दिया। इससे लोगों की जान भी जा सकती है। इससे भय और आतंक का माहौल पैदा होता है। भगदड़ मचती है। अव्यवस्थाएं होती हैं।’

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए कानून बनाया जा रहा है।

श्री चौहान ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले समाज के दुश्मन हैं। पत्थरबाजी साधारण अपराध नहीं है। इससे किसी की जान भी जा सकती है।पत्थरबाजी, भय और आतंक का माहौल बनाती है।

श्री चौहान ने कहा कि कानून का राज ही मध्यप्रदेश में रहेगा। पत्थरबाजी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके लिए कड़ी सजा देने का कानून भी हम ला रहे हैं।

श्री चौहान ने कहा कि पत्थरबाजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी को अंजाम देना या किसी का व्यक्तिगत नुकसान या तोड़फोड़ करना अक्षम्य अपराध की श्रेणी में है। कोई भी बात शांतिपूर्ण ढंग से कहने की लोकतंत्र में इजाजत है। लेकिन पत्थरबाजी जैसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी।

श्री चौहान ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ी सजा देंगे। सजा के साथ ही ऐसे उपद्रवी लोगों को पीड़ित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति भी देनी होगी। उपद्रवी से आर्थिक भरपाई भी करवाई जाएगी। उसकी संपत्ति राजसात की जाएगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …