Home / घटना/दुर्घटना / मध्यप्रदेश के इन 3 युवकों को सलाम जिन्होंने जान पर खेलकर शिवपुरी के जलप्रपात में बहे 40 पर्यटकों की बचाई जान Attack News

मध्यप्रदेश के इन 3 युवकों को सलाम जिन्होंने जान पर खेलकर शिवपुरी के जलप्रपात में बहे 40 पर्यटकों की बचाई जान Attack News

शिवपुरी, 16 अगस्त । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुल्तानगढ़ जलप्रपात क्षेत्र में बाढ़ के पानी में फसे लगभग चालीस पर्यटकों को देर रात में सुरक्षित बचाने वाले तीन बहादुर स्थानीय युवकों को लोग देवदूत के रूप में देखकर उनके अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें दुआएं दे रहे हैं।

सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में स्थित सुल्तानगढ़ जलप्रपात क्षेत्र में कल दिन में लगभग 45 पर्यटक बाढ़ के पानी में चट्टान पर फस गए थे। तत्काल शुरू किए गए राहत एवं बचाव कार्य के तहत लगभग छह नागरिकों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया, लेकिन दिन डूबने के कारण अंधकार छा गया और हेलीकॉप्टर उड़ान भरने की स्थिति में नहीं था। इस विकट स्थिति में बाढ़ में फसे पर्यटकों के परिजन और बचाव कार्य में जुटे लोगों की चिंता और बढ़ गयी।

इन स्थितियों में बलराम बाथम, रामसेवक प्रजापति और निषाद खान नाम के तीन बहादुर युवक एवं स्थानीय तैराक पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मदद करने की पेशकश रखी। उन्होंने कहा कि रस्सियां आदि उपलब्ध करा दें और वे पानी में उतरकर पर्यटकों को बचाने का प्रयास करेंगे। प्रशासन की हां भरने पर तीनों युवक तत्काल रस्सियों की मदद से अंधेरे में तेज उफनती बरसाती नदी में उतरे और फसे हुए सैलानियों तक पहुंचे। इसके बाद तीनों ने एक एक करके रस्सियों की मदद से पर्यटकों को सुरक्षित किनारे पहुंचाया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान रात्रि में लगभग दो बजे तक चला। इस बीच बाढ़ में फसे सभी 45 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। इनमें से लगभग छह को हेलीकॉप्टर की मदद से और शेष को तीन युवकों की मदद से बचाया गया, जो अपनी जान जाेखिम में डालकर पानी में कूदे थे। ये युवक जलप्रपात और आसपास की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वे बेहतर तैराक भी हैं। अब प्रशासन उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए भी प्रयास कर रहा है। वहीं सुरक्षित बच निकले पर्यटक और उनके शुभचिंतक भी इन तीन युवकों को देवदूत के रूप में देखकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन तीन युवकों को पांच पांच लाख रूपए देने की घोषणा की है। इन युवकों का अदम्य साहस स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सुल्तानगढ़ जलप्रपात क्षेत्र में पंद्रह अगस्त के दिन सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने गए थे। लगातार बारिश के कारण जलप्रपात के आसपास बरसाती नदी में जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया और लगभग पैंतालीस पर्यटक एक चट्टान पर फस गए। इसके अलावा लगभग एक दर्जन लोग जलप्रपात के पानी में बह गए हैं, जिनका लगभग 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …