नयी,दिल्ली पांच फरवरी । बजट प्रस्तावों पर चिंता तथा वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के दौर से शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 310 अंक और टूट गया। इससे पहले शुक्रवार को बाजार 840 अंक नीचे आया था।
इन दो दिनों में निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी डूब गई। एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद दो सत्रो में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,150 अंक टूट चुका है।
सेंसेक्स आज 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 839.91 अंक या 2.34 प्रतिशत टूटा था।
बिकवाली के दौर के बीच दो दिन में बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,04,253 करोड़ रुपये घटकर 1,47,95,747 करोड़ रुपये पर आ गया।
शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार पांचवें दिन जारी रहा तथा सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। निफ्टी में भी 94 अंक की गिरावट आई और यह 10,667 अंक रहा। बजट के कुछ प्रस्तावों को लेकर निवेशकों की चिंता तथा वैश्विक स्तर पर शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई।
ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है। उनका मानना है कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से केंद्रीय बैंक रेपो दर बढ़ा सकता है।
पिछले सप्ताह बजट में सरकार ने शेयरों पर 10 प्रतिशत का पूंजीगत लाभ कर लगाने का प्रस्ताव किया है। इससे निवेशक चिंतित हैं। इसके अलावा राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से चूकने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है।attacknews.in
हालांकि, सरकार ने आज बजटीय प्रस्तावों लेकर चिंता को नजरअंदाज करते हुए कहा कि शेयरों में गिरावट वैश्विक बाजारों के रुख की वजह से है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पूरे दिन नकारात्मक दायरे में रहने के बाद 34,520.80 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह आंशिक रूप से सुधरा और 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले 12 जनवरी को सेंसेक्स 34,592.39 अंक पर बंद हुआ था। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,216.50 अंक गंवा चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.05 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 10,666.55 अंक पर बंद हुआ।attacknews.in
कारोबार के दौरान यह 10,586.80 से 10,702.75 अंक के दायरे में रहा। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई, जबकि शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे।
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 508.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वैश्विक बाजारों में ब्रेंट कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। इससे भी यहां धारणा प्रभावित हुई।attacknews.in