शशिकला के 187 ठिकाने आयकर विभाग के राडार पर,शुक्रवार को भी जारी रही छापामारी Attack News 

चेन्नई 10 नवम्बर । आयकर विभाग ने तमिल चैनल जया टीवी मामले में लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी।

आयकर विभाग ने शुक्रवार को भी जया टीवी के करीब 187 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

आयकर विभाग तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश स्थित 187 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। इसमें 80 ठिकाने शशिकला और उनके परिवार या उनसे जुडे लोगों के हैं।attacknews

बताया जा रहा है कि ये छापेमारी कालेधन के खिलाफ की जा रही है। ज्ञातव्य है कि तमिल चैनल जया टीवी के नियंत्रण वीके शशिकला के पास ही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसासर आयकर विभाग ने यह छापेमारी कर चोरी की जानकारी मिलने के बाद की है।

ज्ञातव्य है कि वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में फिलहाल जेल में बंद है।

ज्ञातव्य है कि कल गुरुवार को भी आयकर विभाग ने जया टीवी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।

कल आयकर विभाग ने करीब 180 ठिकानों पर छापेमारी की थी, इनमें से कई ठिकानें वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के बताए जा रहे हैं। आयकर विभाग ने उस घर पर भी छापेमारी की थी, जहां शशिकला पैरोल पर जेल से बाहर रहने के दौरान रहती थी।