मुम्बई, 09 फरवरी । अधिकतर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों से मची खलबली के बीच आज बीएसई का सेंसेक्स 407.40 अंक यानी 1.18 फीसदी फिसलकर 04 जनवरी के बाद के निचले स्तर 34,005.76 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.15 प्रतिशत यानी 121.90 अंक लुढ़ककर 10,454.95 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने की संभावना बढ़ गयी है।
इससे अधिकतर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी कारोबार की शुरुआत से दबाव में आ गये।
अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से शेयर बाजार धराशायी
अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका बढ़ गयी है जिससे अधिकतर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी कारोबार की शुरुआत से दबाव में आ गये।attacknews.in
बैंकिंग,रिएल्टी, वित्त और दूरसंचार सहित अधिकतर समूहों में बिकवाली हावी है जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1.25 फीसदी यानी 429.38 अंक टूटकर 33,983.78 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.34 प्रतिशत यानी 131.25 अंक लुढ़ककर 10,443.25अंक पर आ गया।
शेयर बाजार में लगातार सात दिन की गिरावट के बाद कल तेजी दर्ज की गयी थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों से यहां फिर कोहराम मच गया।attacknews.in
वैश्विक बाजारों की भारी गिरावट के बाद हुई चहुंओर बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 564 अंक गिरकर 34 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया जबकि निफ्टी 1.6 प्रतिशत लुढ़क गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 563.51 अंक यानी 1.63 प्रतिशत गिरकर 33,849.65 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.65 अंक यानी 1.68 प्रतिशत गिरकर 10,398.20 अंक पर आ गया।attacknews.in
बीएसई के समूहों में बैंकेक्स, टेक और आईटी समेत सभी समूह 1.76 प्रतिशत तक लुढ़के।
अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका के कारण वाल स्ट्रीट में इस सप्ताह दूसरी बार जबरदस्त गिरावट आने से अन्य एशियाई बाजार 4.24 प्रतिशत तक गिर गये।
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंग 3.62 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 4.24 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे।attacknews.in
अमेरिका में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 4.2 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक 2.75 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इसके बाद आईटीसी में 1.9 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.85 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.66 प्रतिशत और एलएंडटी में 1.6 प्रतिशत की गिरावट रही। इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयरों में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी ।attacknews.in