मुंबई, 23 अगस्त । शेयर बाजारों में तेजी आज भी जारी रही। एल एंड टी, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एनटीपीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 51.01 अंक की बढ़त के साथ 38,336.76 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव बढ़ने के बावजूद यहां शेयर बाजारों में तेजी आयी है।
आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 8 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी बन गयी।
कारोबारियों के अनुसार विदेशी तथा घरेलू निवेशकों की लिवाली जारी रहने से बाजार को गति मिल रही है। इससे रुपये तथा वैश्विक व्यापार को लकर चिंता का असर कम हुआ है।
अमेरिकी डालर की मांग बढ़ने से रुपया आज गिरकर फिर 70 के पार निकल गया।
वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका ने 16 अरब डालर मूल्य के चीनी सामान पर शुल्क लगाया है। वहीं चीन ने कहा है कि वह जवाबी कार्रवाई करेगा।
बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 38,487.63 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 38,227.36 अंक तक नीचे आ गया। अंत में यह 51.01 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,336.76 अंक पर बंद हुआ जो कि इसका कारोबार की समाप्ति पर नया रिकार्ड स्तर है। इससे पहले, 21 अगस्त को यह 38,227.36 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 622.19 अंक बढ़ चुका है। शेयर बाजार कल बकरीद के मौके पर बंद थे।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 11.85 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 11,582.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में निर्माण क्षेत्र की एल एंड टी सर्वाधिक लाभ में रही। यह 2.3 प्रतिशत मजबूत हुआ। कंपनी के निदेशक मंडल की 9,000 करोड़ रुपये मूल्य के छह करोड़ शेयर की पुनर्खरीद के प्रस्ताव की खबर से कंपनी का शेयर मजबूत हुआ। हीं, आरआईएल का शेयर 1.86 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 1,269.70 रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में ‘प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप’ और पूंजी बाजार रणनीति प्रमुख वी के शर्मा ने कहा, ‘‘यह इस साल 25वां मौका है जब निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचा है। पिछले दो दिन में कच्चे तेल के दाम में 5 प्रतिशत वृद्धि तथा रुपये के मूल्य में गिरावट के बाद बाजार में तेजी सराहनीय है और मजबूती को बताता है।
लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में अडाणी पोट्र्स (1.68 प्रतिशत), पावर ग्रिड (1.47 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (1.43 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.18 प्रतिशत), एचयूएल (1.18 प्रतिशत), टीसीएस (1.08 प्रतिशत) तथा इन्फोसिस (1.08 प्रतिशत) शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स 4.33 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा वेदांता (2.01 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.85 प्रतिशत), बजाज आटो (1.52 प्रतिशत), एसबीआई (1.52 प्रतिशत), कोटक बैंक (1.21 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (0.90 प्रतिशत) तथा कोल इंडिया (0.89 प्रतिशत) में गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.37 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 0.22 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.49 प्रतिशत नीचे आया।
यूरोप में शुरूआती कारोबार में पेरिस सीएसी 40 0.11 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.02 प्रतिशत तथा लंदन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत मजबूत हुए।attacknews.in