Home / आर्थिक / शेयर बाजार में तेजी, गिरावट के बाद सेंसेक्स ने लगाई 411 अंक की छलांग, निफ्टी भी 119 अंक चढ़ा attacknews.in

शेयर बाजार में तेजी, गिरावट के बाद सेंसेक्स ने लगाई 411 अंक की छलांग, निफ्टी भी 119 अंक चढ़ा attacknews.in

मुंबई, 27 दिसंबर । शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली चलने से सेंसेक्स 411 अंक की छलांग लगा गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 411.38 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,575.14 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 41,611.27 अंक तक चला गया था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 119.25 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,245.80 अंक पर बंद हुआ।

छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र के सप्ताह में सेंसेक्स 106.4 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटा है। वहीं निफ्टी 26 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे आया है।

कारोबारियों ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक होने वाली है। इसमें बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और कारोबार वृद्धि की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों में तेजी आई।

इस बैठक में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के जरिये या उसके बिना गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की वसूली पर चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा कि बैठक में ऋण की वृद्धि बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा होगी।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक में 3.33 प्रतिशत की तेजी रही। पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और टीसीएस के शेयर 0.42 प्रतिशत तक टूट गए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि लगातार गिरावट के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की मदद से बाजार ऊपर गया। केंद्रीय बैंक की अगले सप्ताह एक और बांड बिक्री की घोषणा से वित्तीय कंपनियों के शेयर चढ़ गए। व्यापार को लेकर तनाव घटने के बीच वैश्विक बाजारों की सकारात्मक धारणा से बाजार में तेजी का रुख व्यापक रहा।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत तक चढ़ गए।

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के करार को अगले महीने तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इससे वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहा। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट तथा जापान के निक्की में गिरावट आई।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 71.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.12 प्रति डॉलर पर था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट attacknews.in

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों का असर आवक और लदान पर पड़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई मई में बढ़कर 6.3% पर, 6 महीने के उच्चतम स्तर पर attacknews.in

नईदिल्ली 14 जून ।मई के महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच …

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है कभी भी ‘‘बंद’’, कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा attacknews.in

कोलकाता 12 जून । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल …

GST काउंसिल ने कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री समूह की सिफारिशों को मंजूरी दी,उत्पादों की 4 श्रेणियों- दवाएं, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन-उत्पादन उपकरण, टेस्टिंग किट की दरें तय की गई attacknews.in

नईदिल्ली 12 जून ।जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री …

कोरोना वैश्विक आपदा के इस कठिन समय में भी जून के पहले सप्ताह में भारत देश के निर्यात में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गइ है जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत attacknews.in

चंडीगढ़, 12 जून । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों में के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर …