नयी दिल्ली, 11 सितंबर । शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। इससे निवेशकों को दो दिनों में 4.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 509.04 अंक या 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 37,413.13 अंक पर बंद हुआ। इसमें कल 467.65 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
लगातार दो दिन की गिरावट के कारण बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,14,121.84 करोड़ रुपये घटकर 1,53,25,666 करोड़ रुपये पर आ गया।
इस बीच, विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 72.73 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
टाटा स्टील, पावर ग्रिड कारपोरेशन, हीरो मोटो कार्प तथा टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 नुकसान में रहे।
बीएसई में 1,841 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि 874 में तेजी रही। वहीं 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कुल 153 शेयर 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गये।attacknews.in