मुंबई, 21 नवंबर । शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 118.45 अंक की बढ़त के साथ 33,478.35 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से भारतीय दवा कंपनियों की दवाओं को मंजूरी मिलने से इन कंपनियों के शेयरों में चमक रही।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान तेजी रही पर अंत में कुछ मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी। हालांकि गिरावट के बावजूद अंत में यह 118.45 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ के साथ 33,478.35 अंक पर बंद हुआ।
यह छह नवंबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है। इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 599.46 अंक मजबूत हुआ था।
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 28.15 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,326.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,358.70 से 10,315.05 अंक के दायरे में रहा।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी तथा औषधि क्षेत्र में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की कई मंजूरी से कल तेजी आज बरकरार रही। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से तेजी पर अंकुश लगा।’’ कल अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट में तेजी से एशिया के अन्य बाजारों में मजबूती रही। वॉलस्ट्रीट में निवेशकों का ध्यान संभावित कर कटौती और कारपोरेट आय पर है। विश्लेषकों के अनुसार घरेलू संस्थागत और खुदरा निवेशकों की पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी रही।
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 613.00 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 358.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
सेंसेक्स के शेयरों में डा. रेड्डीज में सर्वाधिक तेजी रही। कंपनी का शेयर 4.99 प्रतिशत मजबूत हुआ। कंपनी ने कहा है कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से विशाखापत्तनम संयंत्र के जरिये जांच रिपोर्ट मिल गयी है। इससे उसके शेयर में तेजी आयी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, सिप्ला, भारती एयरटेल तथा एनटीपीसी में भी तेजी रही।
लाजिस्टिक क्षेत्र को बुनियादी ढांचा का दर्जा मिलने से क्षेत्र की कंपनियों एला कार्गो लाजिस्टिक में 1.36 प्रतिशत की तेजी आयी। हालांकि वीआरएल लाजिस्टिक और गती लि. में मुनाफावसूली के कारण गिरावट रही।
रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 11.62 प्रतिशत मजबूत हुआ। कर्ज में डूबी कंपनी को ऋिणदाताओं द्वारा दिल्ली और चेन्नई में रीयल एस्टेट संपत्ति कनाडा की कंपनी को बेचने की अनुमति से कंपनी के शेयर में मजबूती रही।attacknews