Home / क़ानून / SC/ST अत्याचार निवारण संशोधित कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती याचिका दायर attacknews.in
इमेज

SC/ST अत्याचार निवारण संशोधित कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती याचिका दायर attacknews.in

नयी दिल्ली, 21 अगस्त । संसद के मानसून सत्र में पारित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार निवारण संशोधन कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गयी है।

वकील पृथ्वीराज चौहान और प्रिया शर्मा ने एससी/एसटी अत्याचार निवारण कानून को मूल स्वरूप में लाने के लिए किये गये संशोधन को चुनौती दी है।

याचिका में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के 20 मार्च के आदेश को फिर से लागू किया जाये। याचिका में नये कानून को असंवैधानिक और संविधान की भावनाओं के विपरीत घोषित करने की मांग की गई है। संशोधन के जरिये

एससी/एसटी अत्याचार निवारण कानून में किये गये नये प्रावधान 18 A के लागू होने से दलित अत्याचार मामले में तत्काल गिरफ्तारी होगी और अग्रिम जमानत भी नहीं मिल पायेगी।

उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र में एससी/एसटी अत्याचार निवारण संशोधन कानून 2़018 को दोनों सदनों ने पारित किया है और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इसे अधिसूचित भी कर दिया गया है।

शीर्ष अदालत ने गत 20 मार्च को अपने महत्वपूर्ण फैसले में संबंधित कानून के कुछ प्रावधानों को निरस्त कर दिया था।

न्यायालय ने कहा था, “एससी/एसटी अत्याचार निरोधक कानून में शिकायत मिलने के बाद तुरंत मामला दर्ज नहीं होगा। सक्षम अधिकारी की जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज होगी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तुरंत गिरफ्तारी भी नहीं हो सकेगी। साथ ही अग्रिम जमानत का रास्ता भी खुला रहेगा।”

बाद में विभिन्न राजनीतिक दलों और दलितों एवं वंचितों के समर्थकों के व्यापक विरोध के बाद सरकार ने पुनरीक्षण याचिका भी दायर की है, जिस पर फैसला आना अभी बाकी है। इस बीच सरकार ने कानून को मूल स्वरूप में लाने के लिए संसद में संशोधन विधेयक पेश किया था, जहां दोनों सदनों ने इसे पारित कर दिया।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई