नई दिल्ली 6 जुलाई । भारतीय बैंकों को करीब 9000 करोड़ रुपए की चपत लगाकर देश से फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ भारतीय बैंकों को बड़ी कामयाबी मिली है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के मैनेजिंग डायरेक्टर अरिजित बसु ने शुक्रवार को बताया कि विजय माल्या की संपत्तियों की नीलामी से बैंक ने 963 करोड़ रुपए वसूले हैं।
उन्होंने कहा कि माल्या से वसूली के आदेश को लागू करने संबंधी ब्रिटेन की अदालत के आदेश से खुशी हुई है। कोर्ट के इस आदेश के बाद पूरा पैसा वसूलने की उम्मीद बढ़ी है। इससे पहले भी बैंकों ने दिल्ली कोर्ट को बताया था कि भारत में माल्या की 159 संपत्तियों की पहचान हो चुकी है।
आपको बता दें कि ब्रिटेन की अदालत ने गुरुवार को भारत के 13 बैंकों के कंसोर्शियम के हक में फैसला सुनाया है। बैंकों के कंसोर्शियम ने लंदन कोर्ट में संपत्ति जब्त करने के लिए अर्जी दी थी। फैसले के तहत यूके हाईकोर्ट के एंफोर्समेंट अधिकारी को विजय माल्या की लंदन के पास की संपत्ति में दाखिल होने की अनुमति होगी।
कोर्ट के आदेश के अनुसार अधिकारी और उनके साथियों को तेविन में लेडीवॉक और ब्रेंबल लॉज में दाखिल होने की अनुमति मिली है. विजय माल्या फिलहाल यही पर रहते हैं। ब्रिटेन की अदालत के आदेश से भारतीय एजेंसियों को भी राहत मिलेगी।
दूसरी तरफ पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने कहा कि विजय माल्या की संपत्तियों को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत के फैसले के मद्देनजर वह इन संपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन करेगा।
मेहता ने कहा, ‘हमने माल्या की संपत्तियों का मूल्यांकन किया था, अब नया मूल्यांकन करेंगे और हमारे कर्ज की वसूली के लिए इन संपत्तियों को बेचेंगे।attacknews.in