Home / प्रदेश / पत्रकारों से शिवराज सिंह चौहान ने कहा: दिग्विजय सिंह छपास के भूखे हैं जो आतंकवादियों का सम्मान करते हैं Attack News
शिवराज मामा की

पत्रकारों से शिवराज सिंह चौहान ने कहा: दिग्विजय सिंह छपास के भूखे हैं जो आतंकवादियों का सम्मान करते हैं Attack News

सतना 19 जुलाई । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है और बीमारू मध्यप्रदेश को पिछले साढ़े 14 वर्षों में हमने विकसित मध्य प्रदेश बनाया है।

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल और भाजपा सरकार के काम की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समग्र विकास को प्राथमिकता दी। कांग्रेस के पास बजट था, लेकिन कांग्रेस ने क्या किया सारी व्यवस्थाएं चौपट कर दी। अगर अपराध किसी ने किया है तो उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया। पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट करके उन्होंने कर्मी कल्चर प्रारंभ कर दिया।

कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही यात्राओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने वाले अब यात्रा निकाल रहे हैं। आज मध्यप्रदेश और आगे होता अगर उस समय कांग्रेस काम करती। कांग्रेस ने सत्ता में रहकर न विकास किया और न जनता की सेवा की उल्टे मध्यप्रदेश को बर्बादी की तरफ ले गए।

उन्होंने सतना की पत्रकार वार्ता में कहा कि अब मध्यप्रदेश बदल रहा है सतना जो स्मार्ट सिटी बन रही है उससे सतना एक आधुनिक सिटी के रूप में विकसित होगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 1 हजार 530 करोड़ 74 लाख के काम किए जायेंगे। सतना को व्यवसायिक सिटी बनाना है, उसके लिए 207 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

उन्होंने कहा कि हमने एक नहीं अनेक प्रोजेक्ट सतना शहर और विंध्य प्रदेश में प्रारंभ किए हैं जो विकास की गाथा लिख रहे है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब भारतीय जनता पार्टी सरकार यह सभी काम कर सकती है तो कांग्रेस की तत्कालीन सरकार यह काम क्यों नहीं कर सकती थी।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे श्री दिग्विजय सिंह जी की बुद्धि पर तरस आता है जो लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। हिंदू आतंकवाद का नाम लेना देश का अपमान है, संस्कृति का अपमान है। यह ऐसे व्यक्ति हैं जो मानसिक रूप से कुंठित है और इसलिए अपनी संस्कृति अपनी जड़ों पर ही प्रहार करते हैं। ऐसे व्यक्ति हैं कि कोई पुलिस अगर आतंकवादी को मार दे तो यह आतंकवादी के यहां जाते हैं। उसके परिवार में जाकर उसको महिमामंडित करने का काम करते हैं। कई बार दिग्विजयजी के ऐसे कदम देशद्रोही लगते हैं। आतंकवादी को ’जी’ कहकर संबोधित करना क्या देशद्रोही की परिधि में नहीं आता ? क्या यह हमारे सीमा पर शहीद हुए जवानों और मातृभूमि की रक्षा के लिए लगे जवानों का अपमान नहीं है ? क्या यह जवानों के मनोबल को तोड़ने का काम नहीं है ? दिग्विजय सिंह को देश समाज और संस्कृति से प्यार नहीं है केवल छपास की भूख पूरी करने के लिए वें ऐसी बयानबाजी करते हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास की पक्षधर है। चुनाव में हमारा मुद्दा विकास और जन कल्याण है। हम जनकल्याण और विकास के आधार पर ही चुनाव लड़ेंगे। जो काम किया है उसे जनता के बीच रखेंगे और आने वाले 5 वर्षों में हम क्या करेंगे इस बात को जनता के समक्ष रखने का काम करेंगे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …