Home / राष्ट्रीय /   केंद्र सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार पटेल की जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की योजना Attack News 

  केंद्र सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार पटेल की जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की योजना Attack News 

नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर । सरकार ने देश भर में 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती मनाने के लिए व्यापक योजना बनाई है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश अपने पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि देगा।

;राज्य सरकारें, केंद्रीय मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को ‘रन फॉर यूनिटी’, डिजिटल प्रदर्शनी, चित्र प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए कहा गया है जबकि रेलवे देशभर में 100 रेलवे स्टशेनों पर पटेल के संदेश वाले होर्डिंग्स लगाएगा।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, शपथ लेंगे और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रालयों को एकता, अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा मजबूत करने के सरकार के समर्पण का पालन करने के तौर पर पटेल की जयंती मनाने के लिए पत्र लिखा है।

खेल मंत्रालय, नेहरू युवक केंद्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के 12 क्षेत्रीय केंद्रों की मदद से 623 जिलों में दौड़ का आयोजन करेगा।

संस्कृति मंत्रालय पटेल के जीवन पर डिजिटल प्रदर्शनी और देश के विभिन्न हिस्सों में 44 पेंटिंग प्रदर्शनियों का आयोजन करेगा जबकि विदेश मंत्रालय विदेशों में भारतीय मिशनों में फिल्में दिखाएगा और पटेल पर प्रदर्शनी तथा चर्चा का आयोजन करेगा।

मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य, इस्पात, पर्यटन मंत्रालय भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरदार पटेल की जंयती को देश की एकता तथा अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाया जा रहा है।

दिल्ली में नेशनल स्टेडियम से 1.5 किलोमीटर लंबी ‘दौड़’ शुरू होगी जिसमें पी वी सिंधू, मिताली राज और सरदार सिंह जैसी खेल जगत की जानी मानी हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।

पिछले साल दिल्ली में इस कार्यक्रम में करीब 15,000 लोगों ने भाग लिया था और इस वर्ष यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 को हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हुआ था।

31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए