Home / आर्थिक / शेयर बाजार में सेंसेक्स की लम्बी छलांग;पहली बार 37,000 अंक के पार हुआ,निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बनाया Attack News

शेयर बाजार में सेंसेक्स की लम्बी छलांग;पहली बार 37,000 अंक के पार हुआ,निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बनाया Attack News

मुंबई , 27 जुलाई । बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 352 अंक की छलांग के साथ पहली बार 37,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऐतिहासिक 11,200 अंक के स्तर को पार कर गया। उपभोग तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी का सिलसिला कायम रहा।

यह सप्ताह सेंसेक्स के लिए काफी अच्छा रहा है। सप्ताह के पांचों कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

बीएसई के आईटी सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी खंडों के सूचकांक लाभ में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी में सबसे अधिक 5.24 प्रतिशत का लाभ रहा और कंपनी का शेयर 302.20 रुपये पर पहुंच गया। जून तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,818.68 करोड़ रुपये रहा है।

आईटीसी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर को पीछे छोड़ दिया है और वह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ब्रोकरों ने कहा कि सेंसेक्स की कुछ बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों , अमेरिका यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होने तथा विदेशी पूंजी के प्रवाह से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज लगातार पांचवें दिन नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। एफएमसीजी , टिकाऊ उपभोक्ता सामान , धातु , तेल एवं गैस , दूरसंचार और बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान का नया रिकॉर्ड स्तर 37,368.62 अंक छुआ। अंत में सेंसेक्स 352.21 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,336.85 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स ने 36,984.64 अंक का रिकॉर्ड बनाया था।

सेंसेक्स 36,000 से 37,000 अंक के स्तर पर करीब छह महीनों 23 जनवरी से 27 जुलाई के दौरान पहुंचा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान का नया उच्चस्तर 11,283.40 अंक छुआ। अंत में यह 111.05 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,278.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कल निफ्टी ने 11,167.30 अंक का रिकॉर्ड बनाया था।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 840.48 अंक या 2.30 प्रतिशत तथा निफ्टी में 268.15 अंक या 2.44 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ।

इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 2,453.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,716.04 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा , ‘‘ कंपनियों के तिमाही नतीजों में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है। वैंश्विक मोर्चे पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक)(ईसीबी) ने महत्वपूर्ण दरों में बदलाव नहीं किया है , जबकि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम हुआ है। ’’

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स 3.56 प्रतिशत , टाटा स्टील 2.71 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक 2.62 प्रतिशत , बजाज आटो 2.24 प्रतिशत , एक्सिस बैंक 1.85 प्रतिशत , हीरो मोटोकार्प 1.79 प्रतिशत , रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.73 प्रतिशत , भारती एयरटेल 1.23 प्रतिशत , वेदांता 1.15 प्रतिशत तथा एचडीएफसी 1.02 प्रतिशत चढ़ गए।

वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड का शेयर 1.72 प्रतिशत नीचे आया। अडाणी पोर्ट्स में 1.44 प्रतिशत , कोल इंडिया में 1.04 प्रतिशत , टीसीएस में 1.03 प्रतिशत , मारुति सुजुकी में 0.86 प्रतिशत , ओएनजसी में 0.71 प्रतिशत , हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.64 प्रतिशत , एमएंडएम में 0.36 प्रतिशत , इन्फोसिस में 0.05 प्रतिशत तथा एसबीआई में 0.03 प्रतिशत का नुकसान रहा।

मिडकैप और स्मालकैप में 0.95 प्रतिशत तक की बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.56 प्रतिशत , हांगकांग का हैंगसेंग 0.08 प्रतिशत लाभ में रहे। शंघाई कम्पोजिट में हालांकि 0.30 प्रतिशत का नुकसान रहा। सिंगापुर में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट attacknews.in

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों का असर आवक और लदान पर पड़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई मई में बढ़कर 6.3% पर, 6 महीने के उच्चतम स्तर पर attacknews.in

नईदिल्ली 14 जून ।मई के महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच …

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है कभी भी ‘‘बंद’’, कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा attacknews.in

कोलकाता 12 जून । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल …

GST काउंसिल ने कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री समूह की सिफारिशों को मंजूरी दी,उत्पादों की 4 श्रेणियों- दवाएं, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन-उत्पादन उपकरण, टेस्टिंग किट की दरें तय की गई attacknews.in

नईदिल्ली 12 जून ।जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री …

कोरोना वैश्विक आपदा के इस कठिन समय में भी जून के पहले सप्ताह में भारत देश के निर्यात में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गइ है जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत attacknews.in

चंडीगढ़, 12 जून । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों में के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर …