नयी दिल्ली, 26 जुलाई । पीठासीन सभापति रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी पर सपा सदस्य आजम खान के खिलाफ ‘‘नजीर’’ पेश करने वाली कार्रवाई करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अधिकृत करने के लिए लोकसभा एक प्रस्ताव पारित कर सकती है।
सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं की राय है कि यह संदेश जाना चाहिए कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस तरह की कार्रवाई के प्रति लोकसभा का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी प्रस्ताव रख सकते हैं और विभिन्न दलों के नेता इसका समर्थन कर सकते हैं।
इससे पहले लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा सहित सभी दलों ने गुरूवार को पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर कड़ी निंदा की और स्पीकर से इस मामले में कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की ।
इस मामले पर शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे ।
आप बहुत प्यारी है ……- आजम खान
गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान ने चेयर पर बैठीं बीजेपी एमपी रमा देवी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि आप बहुत प्यारी हैं, आपको देखकर दिल करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। आजम खान के इस बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ था और भाजपा ने उनसे माफी की मांग की थी।
जानें क्या है पूरा मामला
तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने पूछा-, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें।
इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समेत कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुर्सी संभाल ली और सदन को शांत करवाने की कोशिश की। स्पीकर की अनुमति के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्टीकरण भी पेश किया। इसके बाद आजम खान को बोलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे अपमान के बाद वो नहीं बोल सकते और सदन से बाहर निकल गए।
इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा करने और उनके पतियों द्वारा तीन बार तलाक बोलकर विवाह तोड़ने को निषेध करने का प्रावधान किया गया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-माफी मांगे आजम
आजम के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनको अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर आजम ने कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं, माफी किसी बात की मांगनी चाहिए। आजम खान ने यहां तक कह दिया कि अगर मेरा बयान महिला विरोधी है, या इसमें कुछ गलत है तो मैं अभी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं।
रमा देवी ने कही ये बात
आजम खान की टिप्पणी पर रमा देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उन्होंने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा था। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं लोकसभा स्पीकर से मिलकर निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। आजम खान को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ गौरतलब है कि आजम खान के बयान पर रमा देवी ने गुरुवार को लोकसभा में भी आपत्ति जताई थी और बाद में सदन की कार्यवाही से इस टिप्पणी को हटा दिया गया।
आजम खान की पत्नी का बयान–
लेकिन इसी बीच सबसे चौंकाने वाला बयान आजम खान की पत्नी ताजीम फातिमा का आया है, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ताजीम ने कहा कि आजम खान के खिलाफ ये साजिश है, जिससे कि वो संसद में बोल नहीं पाएं, यह सब उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है, उर्दू भाषा में ऐसी मिठास है जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ गलत कहा है, वो ऐसे नहीं हैं, उन्हें जया प्रदा के मामले में भी फंसाया गया था।
attacknews.in