जयपुर 5 अप्रैल। फिल्म स्टार सलमान खान को हरियाणा, पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से जान का खतरा है। उसने सलमान को खुले आम जोधपुर में ही जान से मारने की धमकी दी थी।
लारेंस पर अपहरण, हत्या, रंगदारी वसूलने के आरोप है। विश्नोई इस समय जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही बंद है। अब तो सलमान भी इसी जेल में आ गया है।
गत दिनों पेशी पर लारेंस से जब वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने सवाल किए तो उसने कुछ ऐसा कहा कि वह सलमान को जोधपुर में ही खुले आम मारेगा। उस समय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों के सामने ही इस तरह की धमकी देने से पूरे फिल्म जगत और मीडिया में सनसनी फैली थी।
हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लारेंस की यह सिर्फ धमकी ही है फिर भी जोधपुर जेल में सलमान को सबसे सुरक्षित 2 नंबर बैरक में भेजा गया है।
लारेंस ने यह भी कहा कि वह अभी कही भागने वाला नहीं है।
लारेंस का गैंग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय है। रंगदारी वसूलने और हत्या के कई मामलों में वह और उसके गैंग के कई सदस्य वांछित है।
उसका रिकार्ड रहा है कि वह जेल में ज्यादा दिन तक नहीं रहा है।
यह धमकी उसने सलमान काले हिरण का शिकार मामले में ही दी थी।
लारेंस विश्नोई पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये इतना शातिर है कि जेल से ही बैठे बैठे पूरा आपराधिक नेटवर्क चलाता है।attacknews.in