एटा में बाल बाल बचे साक्षी महाराज Attack News 

एटा 14 नवम्बर। उत्तर प्रदेश एटा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज बीजेपी सांसद सच्चिदानंद उर्फ साक्षी महराज की कार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी.इस हादसे में साक्षी महराज बाल बाल बच गये.attacknews

पुलिस के अनुसार उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साक्षी महराज सुबह कार से आश्रम जा रहे थे. इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी गेट के पास शिकोहाबाद से आ रहे दूध के टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में भाजपा सांसद बाल बाल बच गये.

इस बीच टैंकर से दो मोटरसाइकिल भी टकरा गयी. इसमें से एक मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे फंस गयी. साक्षी महराज पुलिस की गाड़ी में बैठकर सुरक्षित अपने उद्देतपुर आश्रम चले गये.

इस हादसे के बाद साक्षी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे है और वे उनकी हत्या कराना चाहते है.