सैफई (इटावा) 10 मई । शासन ने सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति को अवकाश पर भेज दिया । कुलपति का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है परन्तु इसके पहले ही उनको छुट्टी पर भेजे जाने का कारण कोरोना काल में विश्वविद्यालय में फैली अव्यवस्थाएं बताई जा रहीं हैं। प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत यादव को कुलपति का चार्ज दिया गया है। हालांकि नए कुलपति की तलाश भी की जा रही है।
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति की तैनाती के संबंध में आदेश जारी किया है।
पत्र में बताया गया है कि कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है, नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि तब तक प्रतिकुलपति डॉ.रमाकांत यादव को कुलपति का चार्ज दिया गया है। कुलपति के अतिरिक्त कार्यभार हेतु प्रति कुलपति को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा। कुलपति डॉ. राजकुमार ने शेष कार्यकाल के लिए अवकाश पर जाने का अनुरोध किया था, जिसे मान लिया गया है।
हालांकि माना यह जा रहा है कि विश्वविद्यालय में कोरोना काल में व्यवस्था न संभाल पाने के कारण उनको छुट्टी पर भेजा गया है।
बहरहाल, यह पत्र अनिल कुमार सिंह संयुक्त सचिव द्वारा कुलपति व कुलसचिव चिकित्सा शिक्षा को रविवार को भेजा गया है। प्रतिकुलपति डॉ.रमाकांत यादव ने बताया कि पत्र आया है, आदेश के अनुसार उन्होंने कुलपति का चार्ज ले लिया है।