Home / अंतराष्ट्रीय / रूस ने जम्मू-कश्मीर मामले में भारत का समर्थन किया,भारत ने नियंत्रण रेखा को लेकर चीन को आश्वस्त किया attacknews.in

रूस ने जम्मू-कश्मीर मामले में भारत का समर्थन किया,भारत ने नियंत्रण रेखा को लेकर चीन को आश्वस्त किया attacknews.in

नयी दिल्ली/बीजिंग , 28 अगस्त । रूस ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने को बुधवार को भारत का संप्रभु निर्णय एवं अंदरूनी मामला बताया और कहा कि इस मुद्दे पर रूस का रुख 100 फीसद भारत के रुख के समान है।उधर चीन में भारत के राजदूत ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने पर चीन की चिंता अनुचित है और इसका वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।



रूसी राजदूत निकोलय कुदाशेव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अपने सभी लंबित मुद्दों को शिमला समझौते एवं लाहौर घोषणापत्र के आधार पर बातचीत से जरिये हल करना चाहिए।



मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए कुदाशेव ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर भारत का फैसला देश के संविधान के अनुरूप है। यह भारत का आंतरिक मामला है। इस मुद्दे पर रूस का रुख 100 फीसद भारत के रुख के समान है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस की आगामी यात्रा को लेकर कुदाशेव, रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। 



यह पूछे जाने पर कि क्या रूस भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को घटाने का प्रयास कर रहा है, इस पर बाबूसकिन ने कहा, ‘‘हम स्थिति को घरेलू स्थिति मानते हैं। यह भारत सरकार पर निर्भर करता है कि वह स्थानीय लोगों के लिए स्थिति को शांत बनाए।’’ 



उन्होंने कहा कि जबतक भारत और पाकिस्तान दोनों अपने मुद्दों के समाधान के लिए मध्यस्थता की मांग नहीं करते तबतक उनके बीच के मुद्दों में रूस के लिए कोई भूमिका नहीं है।



पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और अक्साई चिन में स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रूस इन मुद्दों पर और वार्ता का स्वागत करेगा।



चीन की नियंत्रण रेखा पर असर नहीं-



उधर चीन में भारत के राजदूत ने यहां कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने पर चीन की चिंता अनुचित है और इसका वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

भारत सरकार द्वारा गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने मंगलवार को भारत के इस रुख को दोहराया कि संविधान संशोधन पूरी तरह से आंतरिक मामला है और यह पूरी तरह भारत का विशेषाधिकार है।

राजदूत ने यह भी रेखांकित किया कि संबंधित बदलाव आंतरिक प्रशासनिक पुनर्गठन है और इसका कोई ‘‘बाह्य असर नहीं होगा तथा यह जम्मू कश्मीर के लोगों को सुशासन और सामाजिक-आर्थिक न्याय उपलब्ध कराने तथा उन्हें भारत के अन्य हिस्सों के लोगों की तरह ही समान अधिकार प्रदान करने पर केंद्रित है।’’ 

उन्होंने कहा कि इसका ‘‘न तो भारत की बाह्य सीमाओं और न ही चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई असर होगा।’’ 

राजदूत ने कहा कि भारत कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय दावा नहीं कर रहा है और इसलिए ‘‘इस संबंध में चीन की चिंताएं अनुचित हैं।’’ 

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने तथा राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख’ में बांटने के भारत के फैसले के बाद चीन ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए दो अलग-अलग बयान जारी किए थे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने पहले बयान में लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने पर आपत्ति व्यक्त की थी और क्षेत्र पर अपना दावा किया था।

वहीं, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने पर इसने कहा था कि चीन कश्मीर में वर्तमान स्थिति को लेकर ‘‘काफी चिंतित’’ है और ‘‘संबंधित पक्षों’’ को संयम बरतना चाहिए तथा बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए।

मिस्री ने कहा, ‘‘जहां तक भारत-चीन सीमा का सवाल है तो दोनों पक्ष 2005 में राजनीतिक मानकों और निर्देशक सिद्धांतों के आधार पर मुद्दे के एक उचित, तार्किक और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर सहमत हुए थे।’’ 

उन्होंने कहा कि सीमा मुद्दे पर भारत का रुख हाल में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान व्यक्त कर दिया था।

भारत और चीन 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर मतभेदों के समाधान के लिए अब तक 21 दौर की बात कर चुके हैं।

मिस्री ने हाल में फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्पष्ट किए गए इस रुख को भी रेखांकित किया कि ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे पूरी तरह द्विपक्षीय हैं, न कि अंतरराष्ट्रीय प्रकृति के।’’ 

उन्होंने चीनी मीडिया से कहा, ‘‘हाल में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हुई अनौपचारिक चर्चा में भी संकेत दिया गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इनका समाधान द्विपक्षीय तरीके से ही हो सकता है।’’ 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन के आग्रह पर ही सुरक्षा परिषद में जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में चर्चा हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच इस साल के अंत में होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन के बारे में मिस्री ने कहा कि इस तरह की पहली बैठक पिछले साल वुहान में हुई थी जिसमें दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी और उस बैठक का प्रारूप इस बैठक के लिए सहायक बना।

मिस्री ने 5जी प्रौद्योगिकी से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार ने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में कोई भी फैसला भारत के राष्ट्रीय हित के आधार पर लिया जाएगा, न कि किसी बाहरी दबाव में।’’ 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका साइबर जासूसी संबंधी चिंताएं उठाकर चीनी कंपनी हुवावे के 5जी उत्पादों पर वैश्विक प्रतिबंध के लिए प्रयास कर रहा है।

चीन ने भारत से कहा है कि वह हुवावे को 5जी परीक्षणों की अनुमति देकर स्वतंत्र रूप से फैसला करे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी