मॉस्को 26 मार्च । रूस के औद्योगिक शहर केमेरोवो में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कई बच्चों सहित कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। आपात स्थिति मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। केमेरोवो में चार मंजिला विंटर चेरी परिसर के ऊपरी मंजिल पर रविवार दोपहर आग लग गई।
केमेरोवो मॉस्को से 3000 किमी पूर्व में दक्षिणी साइबेरिया में स्थित है। पीडि़तों में बहुत सारे बच्चे शामिल हैं, क्योंकि स्कूलों में छुट्टियों की वजह से मॉल की दुकानों व सिनेमा हाल में भीड़ थी।
समाचार एजेंसी तॉस के मुताबिक, आपात मंत्री व्लादिमीर पुचकोव ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि सात शवों को अभी बरामद किया जाना है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि लोग आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं।
रूस की जांच समिति (आईसीआर) ने एक बयान में कहा, प्राथमिक सूचना के अनुसार, दो सिनेमाघरों में छत गिर गई। आग को बुझा दिया गया है। लेकिन, आपात मंत्री पुचकोव ने कहा कि इमारत की बहुस्तरीय छत होने के कारण मलबा सुलग रहा है।
अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि धुआं निकल रहा है और बाकी बचे ढांचे के भी गिरने का खतरा है। मॉल के 23,000 वर्गमीटर भाग में से 1,500 वर्गमीटर नष्ट हो गया है।
इलाके के डिप्टी गर्वनर व्लादिमीर चेरनोव के हवाले से कहा गया है कि आग संभवतया बच्चों के ट्रैंपोलीन कमरे से शुरू हुई। प्रथमदृष्ट्या संदेह है कि एक बच्चे के पास एक सिगरेट लाइटर था, जिससे ट्रैंपोलीन कमरे के फोम रबर में आग पकड़ ली और यह बारूद की तरह भडक़ उठा।
हालांकि, एक राष्ट्रीय प्रसारक, रसिया 24 टीवी ने कहा कि इसकी सबसे ज्यादा संभावना है कि आग विद्युत गड़बड़ी की वजह से लगी।
दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी से कहा कि उन्होंने देखा कि आग की लपटें ट्रैंपोलीन कमरे से निकल रही थीं, लेकिन उन्होंने कोई फायर अलार्म नहीं सुना।attacknews.in