रूस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन की 3 मिलियन खुराक कर देगा तैयार,रूसी कंपनियों की फरवरी 21 तक अधिकतम टीका बनाने की योजना attacknews.in

मास्को 22 सितंबर । रूसी कंपनियों की फरवरी 2021 तक वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए टीके के निर्माण की अधिकतम क्षमता तक पहुंचने की योजना है।

रूसी उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव ने रूसी अखबार से बातचीत में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि,’ हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर में 500,000 वैक्सीन खुराक तैयार होगी, साल के अंत तक – 2 से 3 मिलियन खुराक। हम अगले साल के फरवरी तक अधिकतम क्षमता तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं।”

रूस का दावा, कोरोना टीके का नहीं दिखा कोई दुष्प्रभाव

इधर रूस ने दावा किया है वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ विकसित उसके टीके को पंजीयन से पहले के ट्रायल में करीब 2500 वालंटियर को लगाया गया था और उसका किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।
रुस ने कहा है कि तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में करीब 40 हजार लोग शामिल हैं।