नयी दिल्ली 04 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने 18वीं भारत रूस वार्षिक शिखर बैठक की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को यहां अनौपचारिक मुलाकात की और विभिन्न वैश्विक, क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मसलों पर विचार-विमर्श किया।
श्री पुतिन भारत की दो दिन की यात्रा पर आज शाम यहां पहुंचे। पालम वायुसैनिक अड्डे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्री पुतिन की अगवानी की। श्री पुतिन के राजधानी पहुंचने पर श्री मोदी ने ट्वीट करके उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन आपका भारत में स्वागत है। मैं आपकी सफल भारत यात्रा की कामना करता हूं। मैं ,हमारी मुलाकात एवं बातचीत को उत्सुक हूं जो निस्संदेह भारत -रूस मैत्री को और मज़बूत बनाएगी।”
श्री पुतिन हवाई अड्डे से सीधे सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास के लिए रवाना हो गये जहां श्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति ने एक दूसरे से गले मिलकर परस्पर घनिष्ठता का परिचय दिया। इसके बाद श्री मोदी उन्हें अंदर ले गये जहां दोनों के बीच एकांत में बातचीत हुई।
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने औपचारिकता से बंधन से दूर तमाम ज्वलंत वैश्विक, क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मसलों पर विचार विमर्श किया। दोनों नेताओं के बीच जुलाई में सोची में हुई अनौपचारिक शिखर बैठक के बाद बनी घनिष्ठता इस बैठक में भी दिखायी दी।
श्री पुतिन सुबह हैदराबाद हाउस में श्री मोदी के साथ 18वीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। करीब आधे घंटे तक एकांत में बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू होगी जिसमें दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है और उनमें रूस से मिसाइलरोधी रक्षा कवच एस-400 के सौदे का पांच अरब डॉलर का करार शामिल है।
रूसी राष्ट्रपति कल अपराह्न प्रतिभाशाली बच्चों के एक समूह से मिलेंगे और बाद में भारत रूस बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। वह शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद स्वदेश रवाना होंगे।attacknews.in