मुंबई, 12 जुलाई । वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले विदेशी पूंजी के निवेश के बीच आज रुपया में सुधार देखा गया और यह डॉलर के मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 68.58 पर खुला। आज शाम को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से भी रुपया को समर्थन मिला है। हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये में यह बढ़त थम गई।
कल डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 68.77 पर बंद हुआ था।
इसी बीच सेंसेक्स आज 224.45 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 36,490.38 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।attacknews.in