अलवर/शिमला 11 सितम्बर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत और हिन्दू अलग अलग बात नहीं है लेकिन हम इन दोनों बातो को भुलते जा रहे है,जो चिंता का विषय हैं।
श्री भागवत ने आज एक दिवसीय यात्रा पर अलवर जिले के गहनकर गांव पहुंचकर 123 वर्षीय बाबा कमलनाथ के आश्रम में अपने जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि हम लोग भारत के हैं और हम हिंदू हैं, जो भारत के हैं इसका मतलब सीधा सीधा है कि वह हिंदू है। उन्होंने कहा कि जो अपने आप को हिंदू कहता है वह भारतीय है। इसमें कोई अलग अलग बात नहीं है लेकिन हम इन दोनों बातों को भूलते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
शिमला से खबर है कि सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 18 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक दिन के प्रवास पर रहेंगे तथा इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
डा0 भागवत का इस दिन एक संगोष्ठी को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक भाग लेंगे। वह मॉलरोड पर नवनिर्मित भव्य राधाकृष्ण मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।