Home / राष्ट्रीय / आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा:देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ़ विरोध करने की जरूरत है Attack News
डॉ मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा:देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ़ विरोध करने की जरूरत है Attack News

मुंबई, 31 मार्च। छत्रपति महाराज शिवाजी के शासन को याद करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज पूछा कि बदले समय के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जहां महिलाओं की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने की जरूरत है।

भागवत ने कहा, ‘‘ शिवाजी महाराज उन सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत थे जो अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ना चाहते थे। शिवाजी खुद में एक मार्गदर्शक ग्रन्थ थे जिन्होंने धर्म के आधार पर किसी के खिलाफ भेदभाव नहीं किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिवाजी की प्रत्येक घर में जरूरत है। उन्हें मेरे घर में पैदा होना चाहिए। हमें स्वयं अपने से शुरूआत करनी चाहिए।’’

उनकी इस बात में उस पुरानी मराठी कहावत की ओर इशारा है जिसमें कहा जाता है, ‘‘ शिवाजी को पैदा होना चाहिए लेकिन मेरे घर में नहीं।’’

आरएसएस प्रमुख ने पूछा, ‘‘ इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हमारी माताएं, बहनें गलियों में सुरक्षित घूम सकें, ऐसा क्यों हो रहा है? जब रायगढ़ किले की मरम्मत हुई तो काम करने वालों को सोने का एक घड़ा मिला लेकिन एक भी सिक्का नहीं चुराया गया। और इस तरह के देश में समय आ गया है कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है। किसे जिम्मेदार ठहराया जाए?’’

इस बीच इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र को लेकर भी सवाल उठे जिसमें आरएसएस प्रमुख को बुलाया गया क्योंकि इसमें राकांपा के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे की बेटी अदिति तटकरे का नाम शामिल है।

राकांपा नेता ने बाद में स्पष्ट किया कि उनकी बेटी का नाम प्रोटोकॉल के मुताबिक छापा गया क्योंकि वह रायगढ़ जिला परिषद् की अध्यक्ष है और यह एक आधिकारिक कार्यक्रम था।

तटकरे और उनकी बेटी दोनों कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक attacknews.in

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया