वडोदरा , नौ मई । गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में आज तड़के टैंकर से एक कार के टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो परिवारों के सात लोगों की मौत हो गयी। पीड़ितों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना छोटा उदयपुर के रंगपुर गांव में उस समय हुयी जब मध्य प्रदेश में धार जिले के रहने वाले दो परिवारों के सभी सदस्य एक बच्चे का इलाज करवाने के लिए वडोदरा के एक अस्पताल जा रहे थे।
सब इंस्पेक्टर जीएन परमार ने बताया कि सुबह करीब छह बजे यहां से करीब 140 किलोमीटर दूर गांव के बाहर एक सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा एक टैंकर उनके वाहन से टकरा गया।
दुर्घटना के बाद टैंकर का चालक फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि कार और टैंकर दोनों का रजिस्ट्रेशन नंबर मध्य प्रदेश का था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि टैंकर में क्या ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को कार से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि दो बच्चों सहित कई महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य बच्चे ने छोटा उदयपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
इस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के कुक्षी (धार) के रहने वाले एक परिवार के 7 लोग, मोहन सिंह चौहान (42), भागवंती (38), बेटा रौनक (11), दिव्यांश (8), शोभा पति फूल सिंह (40), दिव्यांशी (11) और ड्राइवर गोलू भिलाला की मौत हो गई।
इलाज कराने गुजरात जा रहे इस परिवार की कार को सामने से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी।आमने सामने की इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही सभी ने दम तोड़ दिया।attacknews.in