Home / राष्ट्रीय / बड़े राज्य से छोटे राज्य भेजे जाने पर इस्तीफा देने वाली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिलरमानी के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सामने आई attacknews.in

बड़े राज्य से छोटे राज्य भेजे जाने पर इस्तीफा देने वाली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिलरमानी के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सामने आई attacknews.in

चेन्नई, 07 सितंबर । मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश विजय कमलेश ताहिलरमानी ने मेघालय तबादला किए जाने के मसले पर पुनर्विचार करने का उनका आग्रह अस्वीकार किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति ताहिलरमानी ने उच्चतम न्यायालय कोलेजियम द्वारा उनका अाग्रह अस्वीकार किये जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रेषित किया है और एक प्रति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को शुक्रवार रात भेजी।


मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले इस कोलेजियम पांच न्यायाधीश हैं और इसने ही न्यायमूर्ति ताहिलरमानी का तबादले की सिफारिश की थी।


कोलिजियम ने 28 अगस्त काे उनका तबादला मेघालय उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर किया था जिसके बाद उन्होंने इस पर दोबारा विचार करने के लिए एक आग्रह किया था ।


वह देश में उच्च न्यायालय की सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश है और उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय जैसी बड़ी अदालत से मेघालय उच्च न्यायालय जैसी छोटी जगह भेज दिये जाने के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है।


मद्रास उच्च न्यायालय के पांच अस्थायी न्यायाधीशाें को स्थायी किए जाने के मौके पर आयोजित रात्रिभोज में उन्होंने शुक्रवार रात इस्तीफे का निर्णय लिया था।


उन्होंने कहा कि वह एक छोटे उच्च न्यायालय में अचानक तबादला किए जाने से आहत हैं। वह दो अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत होने वाली थी।


उच्चतम न्यायालय ने उनके तबादले पर पुनर्विचार के आग्रह को यह कहकर मना कर दिया था कि कोलेजियम ने उनके अभ्यावेदन पर काफी गहराई से विचार किया है और इसमें सभी प्रासंगिक तथ्यों का भी ध्यान रखा है। इस मामले में पुनर्विचार करने के बाद कॉलेजियम का मत है कि उनकी इस प्रार्थना पर विचार करना संभव नहीं है और वह उन्हें मेघालय भेजे जाने की अपनी 28 अगस्त की अनुशंसा को फिर दाेहराता है।”


उधर माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायधीश विजया ताहिलरमानी के स्थानांतरण और उसके बाद इस्तीफे पर हैरानी जताते हुए शनिवार को कहा कि यह “अपमानजनक” है और इसे सामान्य नहीं माना जा सकता।

उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने ताहिलरमानी का स्थानांतरण मद्रास उच्च न्यायालय से मेघालय उच्च न्यायालय में कर दिया था जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ताहिलरमानी ने इससे पहले कोलेजियम से स्थानांतरण के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था जिसे दो दिन पहले अस्वीकार कर दिया गया।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता बृंदा ने कहा, ‘‘मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश विजया ताहिलरमानी का मेघालय उच्च न्यायाल में स्थानांतरण और उसके बाद उनके कथित इस्तीफे की खबर परेशान और स्तब्ध करने वाली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर पर बुहत कम महिला न्यायधीश हैं और उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया वह न केवल उनके लिए बल्कि कुल मिलाकर महिलाओं के लिए निंदाजनक और अपमानजनक है।’’

माकपा नेता ने कहा कि ताहिलरमानी का साफ-सुथरा रिकॉर्ड रहा है और वह उच्च न्यायालय के अधिकतर न्यायाधीशों में वरिष्ठ हैं।

बृंदा ने कहा, ‘‘ 75 न्यायाधीशों वाली अदालत से मेघालय जहां पर केवल दो न्यायाधीश हैं स्थानांतरन करना सामान्य नहीं माना सकता और यह एक तरह से पदावनति है। इस घटना से एक बार फिर असंतोषजनक और गैर पारदर्शी न्यायिक नियुक्ति और स्थानातंरण व्यवस्था रेखांकित हुई है।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व वाले कोलेजियम ने ताहिलरमानी को मद्रास उच्च न्यायालय से मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की अनुशंसा की। पिछले साल आठ अगस्त को उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नति दी गई थी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए