रीवा, 05 दिसंबर । मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से बस सवार नौ लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।
रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने बताया कि जबलपुर से सीधी जा रही बस रीवा जिले के गुढ़ कस्बे पर एक पुल के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। दुर्घटना में एक बच्ची, दो महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बस में रीवा, सीधी और जबलपुर के लगभग पचास यात्री सवार बताए गए ।
बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से बस सवार नौ यात्रियों की मौत हो गयी और 32 अन्य यात्री घायल हो गए, इनमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भर्ती कराया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक शेखर ने बताया कि बस जबलपुर से सीधी जा रही थी। सुबह बस रीवा से सीधी के लिए निकली थी, तभी गुढ़ बाइपास पर एक पुल के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। दुर्घटना में एक बच्ची, दो महिला सहित नौ यात्रियों की मौत हो गयी और 32 घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों से पूछताछ में पता चला है कि बस काफी तेज गति से जा रही थी। हालांकि दुर्घटना की स्पष्ट वजहों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन ऐसी संभावना है कि हल्के कोहरे या फिर चालक को झपकी आ जाने के चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि बस चालक की तलाश की जा रही है।
मृतकों में आठ की पहचान हो गयी है, जबकि एक महिला अज्ञात है। मृतकों राघवेंद्र पांडेय, अशोक सिंह, शिवानी पटेल, वैभव पटेल, कृष्णकांत तिवारी, सुग्रीव पटेल, राजेन्द्र सिंह और श्यामकली शामिल हैं। एक महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।