नयी दिल्ली, 31 जुलाई । सरकार ने आज कहा कि अवैध प्रवासी बिना वैध दस्तावेजों के चोरी-छिपे देश में प्रवेश करते हैं इसलिए उनका सटीक अनुमान लगाना संभव नहीं है।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में राकेश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अवैध प्रवासी बिना वैध दस्तावेजों के चोरी-छिपे और गुप्त रूप से देश में प्रवेश करते हैं। इसलिए बांग्लादेशी प्रवासियों समेत देश में रह रहे ऐसे अवैध प्रवासियों का सटीक अनुमान लगाना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ अवैध प्रवासियों द्वारा फर्जी तरीके से पहचान पत्र हासिल करने के कतिपय मामलों की सूचनाएं मिली हैं। चूंकि मामले राज्यों के तहत आते हैं इसलिए केंद्रीय रूप से आंकड़े नहीं रखे जाते हैं।
रिजिजू ने यह भी कहा कि बांग्लादेशियों समेत अवैध घुसपैठियों का निर्वासन एक निरंतन चलने वाली प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासियों के आगमन को रोकने के लिए सरकार ने कई पहलें की हैं। जिनमें सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमाओं की 24 घंटे निगरानी करके सीमा पर प्रभावी प्रभुत्व स्थापित करना, सीमा पर बाड़ एवं सड़कों का निर्माण तथा तेज रोशनी की व्यवस्था, सीमा पर प्रभुत्व के लिए अंतर सीमा चौकी की दूरी को कम करने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर और सीमा चौकियों की स्थापना तथा नाइट नैविगेशन उपकरणों समेत उन्नत निगरानी उपकरण लगाना शामिल।attacknews.in