Home / राष्ट्रीय / आयुष्मान भारत योजना शुरु करते हुए रांची में नरेन्द्र मोदी ने कहा:60 वर्ष तक विपक्ष ने गरीबों के स्वास्थ्य से अनदेखी की attacknews.in
इमेज

आयुष्मान भारत योजना शुरु करते हुए रांची में नरेन्द्र मोदी ने कहा:60 वर्ष तक विपक्ष ने गरीबों के स्वास्थ्य से अनदेखी की attacknews.in

रांची, 23 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) – आयुष्मान भारत की शुरूआत की।

इस योजना को ‘परिवर्तनकारी’ करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रविवार से लागू होगा। उन्होंने कहा कि यह देश के गरीब लोगों की सेवा करने की दिशा में एक कदम है।

उन्होंने कहा ‘‘कुछ लोग इसे मोदीकेयर कहते हैं, कुछ इसे गरीबों के लिए चलाई जाने वाली एक योजना कहते हैं। निश्चित रूप से यह गरीबों के लिए लाभकारी योजना है।’’

प्रधानमंत्री ने इस योजना को लागू करने में अहम भूमिका निभाने के लिए विशेषज्ञों के दल को बधाई भी दी।

मोदी ने कहा कि पीएमजेएवाई-आयुष्मान भारत दुनिया में सबसे बड़ी, सरकार प्रायोजित, स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी योजना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति के कारण पिछले 60 वर्ष में देश में गरीबों के स्वास्थ्य की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि गरीबों के नाम पर आंसू बहाने वालों ने उनकी बेहतरी के लिये यदि कुछ भी किया होता तो आज स्थिति अलग होती।

श्री मोदी ने यहां प्रभात तारा मैदान में ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(पीएमजेएवाई)-आयुष्मान भारत’ लॉन्च करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आजादी के बाद से ही देश में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा लगाया जाता रहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों के नाम पर राजनीति की यदि उन लोगों ने पिछले 60 वर्ष में उनकी बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम उठाया होता तो आज स्थिति अलग होती।

प्रधानमंत्री ने कहा, “गरीबों के सम्मान को मापने का कोई पैमाना नहीं होता। मैने गरीबी झेली है इसलिए गरीबों के दर्द को महसूस कर सकता हूं। आत्मसम्मान के साथ गरीबी ने मुझे गरीबों के सपने को समझने की शक्ति दी है। गरीबी को समाप्त करने के लिए देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में देश के लिए जिन पुरुषों और महिलाओं ने पदक जीते हैं उनमें से कई का बचपन गांव और गरीबी में बीता है। लेकिन, जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि गरीबों में अपार क्षमता होती है, केवल जरूरत उसे पहचानने की है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए