जालौन 18 मार्च। उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के वीरपुरा गांव की 109 साल की एक महिला ने गुरूवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। वैक्सीन लगवाने वाली वह देश की सबसे बुर्जुग महिला बन गयी हैं।
अपर जिलाधिकारी जालौन प्रमिल कुमार ने बताया कि जालौन ब्लॉक के वीरपुरा गांव की रामदुलैया आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद टीकाकरण कराने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला बन गयी है।
अभिलेखों के अनुसार उनकी उम्र 109 साल है हालांकि रामदुलैया के पुत्र मुलायम सिंह ने बताया कि उनकी मां की उम्र 115 साल है। उम्र चाहें 109 हो या 115 लेकिन बहुत से लोगों में जहां एक ओर वैक्सीन को लेकर एक डर है वहीं रामदुलैया ने इस उम्र में वैक्सीन लेकर न केवल रिकॉर्ड बनाया बल्कि अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की प्रेरणास्रोत बनी।