Home / शिक्षा / राम माधव ने कहा:भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने में लगेगा समय क्योंकि प्राध्यापक हाथी जैसे है Attack News 
राम माधव

राम माधव ने कहा:भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने में लगेगा समय क्योंकि प्राध्यापक हाथी जैसे है Attack News 

नई दिल्ली, 24 नवंबर । भाजपा के राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार लाने में समय लगेगा क्योंकि आज के प्राध्यापक हाथी के जैसे हैं जो खुद को आसानी से बदल नहीं सकते हैं।

विजन इंडिया-न्यू इंडिया की थीम पर दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारत की शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने में वक्त लगेगा क्योंकि इसमें कमी की जो बीमारी है वह लंबे समय तक रहेगी।

उन्होंने कहा, मैं प्राध्यापकों को जानता हूं जिनको मोबाइल फोन भी चलाना नहीं आता है।

प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए माधव ने कहा, आपलोग हाथी जैसे हैं। हाथी घूम नहीं सकता आपलोगों को भी सही राह पर लाने के लिए प्रेरित करना होगा जैसे हाथी को अंकुश चुभोकर किया जाता है।

हालांकि उन्होंने कहा कि संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को विफल नहीं कह सकते। राम माधव ने बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थानों (आईआईटीज) की कामयाबी की तारीफ की, जिन्हें हाल ही में ब्रिक्स देशों की क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में जगह दी गई है।

उन्होंने कहा, आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि लोगों को अब अपने संघर्ष के फलों का आनंद लेना चाहिए और मंत्रियों व राजनेताओं को अपना यह काम करने दें। लोगों ने हमेशा अपनी अधिकारों की बात की लेकिन अब हम उन्हें साझीदार बनाना चाहते हैं।

रोजगार की कमी को मुद्दा बनाकर आरोप लगाने वाले विपक्ष को जवाब देते हुए राम माधव ने कहा कि बेरोजगारी उतनी बड़ी नहीं है जितनी कि बतायी जा रही है। अन्यथा लोग सड़कों पर उतर आते।

हालांकि वह इस बात से सहमत थे कि रोजगार के बाजार में तनाव बना हुआ है।attacknews

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए विज्ञापन जारी किया attacknews.in

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा attacknews.in

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षा संस्थानों/विद्यालयों को फीस का भुगतान न करने पर छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं रोकने के खिलाफ चेतावनी दी attacknews.in

बेंगलुरु, 12 जून । कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने …

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहर हो गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए प्रबंध पोर्टल की शुरुआत की attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 जून । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना …

डा दशरथ सिंह के पास तीन विषयों में पीएचडी के साथ है 68 डिग्री एवं डिप्लोमा;अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी नाम दर्ज attacknews.in

झुंझुनू,10 जून।राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने विभिन्न …