जयपुर, 24 अगस्त । राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में कावड़ यात्रा के दौरान पथराव के बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव के बाद आज आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कस्बे में कल कावड़ यात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों द्वारा पथराव करने से 15 कावडियें घायल हो गये थे। पथराव के बाद कुछ उत्तेजित लोगों ने एक कार में आग लगा दी थी जिसके बाद कस्बे में निषेधाज्ञा लगा दी गई थी।
टोंक के सांसद और मालपुरा के विधायक के नेतृत्व में आज कुछ हिन्दू संगठनों ने पूर्व निर्धारित तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसमें फिर से पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये प्रशासन ने कस्बे में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन सोकरिया ने बताया कि सुबह कुछ लोग अलग-अलग टोलियां बनाकर बाजार में निकल रहे थे कि उसी दौरान पथराव की घटना के बाद कुछ उत्तेजित लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने उत्तेजित लोगों को खदेड़ने के लिये हल्का बल प्रयोग भी किया।
थानाधिकारी नवनीत ने बताया कि आज सुबह कुछ लोग एक यात्रा मस्जिद के पास से निकलना चाहते थे, लेकिन हमने दोनों पक्षों में विवाद की आशंका के चलते रैली का मार्ग परिवर्तित किया लेकिन यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई और पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिये बल का प्रयोग करना पडा।
उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद पथराव शुरू हो गया और तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये आंसू गैस के गोले छोडे और कर्फ्यू लगा दिया गया।
मालपुरा के विधायक कन्हैया लाल ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमारे लोगों पर पथराव किया जिससे तनाव उत्पन्न हो गया।
पुलिस ने बताया कि एक समुदाय के तीन लोगों सहित 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कस्बे में स्थित तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।attacknews.in