Site icon attacknews.in

ऑनलाइन करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा, दो बिहारी ठगोरे गिरफ्तार;देश की नामी कंपनी IFFCO की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम कर रहे थे ठगी attacknews.in

श्रीगंगानगर,12 मार्च । राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस ने ऑनलाइन करोड़ों की धोखाधड़ी किए जाने का खुलासा करते हुए बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि सरदारशहर में एक खाद बीज विक्रेता कपिल कस्वां से ठगी के मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस दल ने बिहार में छापेमारी कर सुशील (27) निवासी सिपाह थाना दीपनगर जिला नालंदा और रमेश कुशवाहा (22) निवासी मदारी थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार किया है।

चुरू जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राघाबडी निवासी कपिल जाट ने विगत 27 फरवरी को सरदारशहर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने इफ्फको बाजार डॉट इन पर फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई किया था।

इसके बाद अतुल और आदित्य नामक व्यक्तियों के लगातार फोन आने लगे।

उन्होंने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया।

फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया बताते रकम बैंक खाते में जमा करवाने के लिए कहा।

अतुल-आदित्य के कहने पर 17 फरवरी को उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की साकेत नई दिल्ली शाखा के एक अकाउंट में एक लाख रुपए जमा करवा दिए।

इसके बाद यूको बैंक की शाखा के बताए अकाउंट नंबरों में 10 और 15 लाख रुपए रुपए जमा कराए।

तत्पश्चात 25 फरवरी को उसे और रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया।

इस बार फैडरल बैंक का अकाउंट नंबर दिया गया।

इसमें भी पांच लाख रुपए जमा करवा दिए।

कपिल के मुताबिक शुरू में एक लाख जमा करवाने पर उसे डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एक अप्रूवल लेटर जारी किया गया।

इसी के आधार पर उक्त दोनों व्यक्ति उससे लगातार बैंक खातों में राशि जमा करवाते रहे।

बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार इसी बीच इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि जो खाता फ्रिज करवाया गया है,उसमें से रुपए निकलवाने के लिए सुशील नामक युवक बैंक में आया है।

पुलिस टीम ने तुरंत बैंक पहुंचकर सुशील को काबू कर लिया।

उसने विभिन्न एटीएम मशीनों से लाखों रुपए निकालने की बात कबूल की।

सुशील से पूछताछ के बाद रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पटना की एक अदालत से 2 दिन का ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस दल इन दोनों युवकों के साथ आज सरदारशहर पहुंचा।

Exit mobile version