Home / राष्ट्रीय / बारिश की होने जा रही है बिदाई, जमकर बरसे लेकिन सूखा रह गया राजस्थान का “धान का कटोरा ” attacknews.in

बारिश की होने जा रही है बिदाई, जमकर बरसे लेकिन सूखा रह गया राजस्थान का “धान का कटोरा ” attacknews.in


जयपुर, तीन सितंबर । राजस्थान में मानसून विदाई की ओर है लेकिन कृषि उत्पादन के लिहाज से राज्य के दो सबसे महत्वपूर्ण जिले हनुमानगढ़ व गंगानगर इस साल भी सामान्य बारिश को तरस रहे हैं। राज्य के 33 में से जिन चार जिलों में इस बार अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है उनमें ये दोनों जिले शामिल हैं।

बहरहाल, मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मानसून इन दोनों जिलों की भी प्यास बुझाकर जाएगा।

जल संसाधन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस शनिवार तक राज्य के 33 में से केवल चार जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें करौली, अलवर, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। गंगानगर और हनुमानगढ़ में वैसे ही सामान्य तौर पर बारिश कम होती है। 

एक जुलाई से 31 अगस्त तक गंगानगर में औसत सामान्य बारिश 169 मिलीमीटर व हनुमानगढ़ में 219 मिलीमीटर रहती है। इस बार यह क्रमश: 109 मिलीमीटर (35.2% कम) तथा 121.43 मिलीमीटर (44.6% प्रतिशत कम) रही है।

तकनीकी रूप से अगर किसी क्षेत्र में बरसात औसत से 20% से 59% तक कम रहती है तो उसे सामान्य से कम बारिश माना जाता है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की उत्तर पश्चिमी सीमा पर बसे हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले को राजस्थान का ‘धान कटोरा’ कहा जाता है क्योंकि भाखड़ा, गंगनहर व राजस्थान कैनाल जैसी तीन-तीन नहर परियोजनाओं से सिंचित इन जिलों में गेहूं, धान के साथ साथ मूंग, मोठ, सरसों व ग्वार की खूब खेती होती है। यह अलग बात है कि औसत बारिश के लिहाज से ये जिले राज्य में निचले पायदान पर हैं। पिछले साल अगस्त महीने में भी गंगानगर व हनुमानगढ़ में बारिश सामान्य से कहीं कम रही थी।

अगर गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में कृषि उत्पादन को देखा जाए तो कृषि विभाग के खरीफ 2018-19 के चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार गंगानगर जिले में धान का रकबा 10452 हेक्टेयर व उत्पादन 31,654 टन, हनुमानगढ़ जिले में यह क्रमश: 33,485 हेक्टेयर व 1,05,225 टन रहा। वहीं कपास का रकबा व उत्पादन गंगानगर जिले में 1,38,409 हेक्टेयर व 4,97,467 टन तथा हनुमानगढ़ जिले में क्रमश: 1,80,806 हेक्टेयर व 6,55,675 टन रहा । 

विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रबी 2018-19 के चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार गेहूं का रकबा व उत्पादन गंगानगर जिले में 2,61,633 हेक्टेयर व 10,93,751 टन तथा हनुमानगढ़ जिले में क्रमश: 2,45,123 हेक्टेयर व 11,95,018 टन रहा। 

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक शिवगणेश ने कहा,‘राज्य में मानूसन सामान्यत: 15 सितंबर तक रहता है । बारिश तो उसके बाद भी होती है।’ 

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में मौसमी विक्षोभ बनने से 6,7 और 8 सितंबर को इन दोनों जिलों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है।

जल संसाधन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में राज्य के 33 में से 20 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इनमें भी सात जिलों में असामान्य यानी सामान्य से 60% से अधिक बारिश हुई है जिनमें अजमेर, बूंदी, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद व सीकर शामिल हैं। वहीं राज्य के 13 जिलों में सामान्य से अधिक और नौ जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गयी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए