जैसलमेर 03 अगस्त । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस विधायकों ने आज यहां होटल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जिसमें इनके परिवार के सदस्य नहीं थे ।
होटल में ही विधायक एकत्र हुए और महिला विधायकों ने राखी बांधी। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने श्री गहलोत को राखी बांधी। इस मौके विधायक कृष्ण पूनियां, शंकुतला रावत,, गंगा देवी सहित अन्य महिला विधायकों ने अन्य विधायकों के राखी बांधी। विधायक राजकुमार की बहन ने होटल में आकर अपने भाई के राखी बांधी।
रक्षाबंधन के दिन विधायको के घर नहीं पहुंचने पर खेद है-गहलोत
इधर जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के दिन विधायकों के घर पर नहीं पहुंचने के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है।
श्री गहलोत आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में ये परिस्थिति क्यों बनी है सबको मालूम है। हमारी सबकी प्रायोरिटी है देश में लोकतंत्र मजबूत बने, हम सबकी देशवासियों की हो, प्रदेशवासियों की, हर व्यक्ति की प्रायोरिटी है और डेमोक्रेसी बचाने के लिए सबकुछ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूरे खेल को देख रही है, जिस रूप में सरकार को टॉपल करने का प्रयास किया गया।