पटना 10 अप्रैल। रेलवे होटल टेंडर मामले में सीबीआई ने मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के घर पर छापेमारी की।
सीबीआई ने राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर छापेमारी के दौरान राबड़ी और उनके बेटे तेजस्वी यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।
तेजस्वी और राबड़ी से दोपहर बाद शुरू हुई सीबीआई की पूछताछ अब खत्म हो चुकी है।
इसी मामले में सीबीआई ने लालू से भी पिछले साल अक्टूबर महीने में पूछताछ की थी।
तेजस्वी यादव पर पिछले साल जुलाई महीने में इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ था। इस मामले में लालू और उनके परिवार के कई ठिकानों पर पहले भी छापेमारी की जा चुकी है।
2006 रेलवे होटल के टेंडर मामले में सीबीआई ने लालू समेत राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, विजय कोचर, विनय कोचर पर आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
लालू और बाकी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है।
सीबीआई का कहना है कि 32 करोड़ की जमीन को करीब 65 लाख में दे दिया गया। लालू पर आरोप है कि जब वे रेलमंत्री थे उस दौरान उन्होंने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था।attacknews.in