नयी दिल्ली, 29 मार्च। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रेलवे पूर्व में की गयी90,000 रिक्तियों पर भर्ती के अलावा20,000 और लोगों की भर्ती करेगा।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के90,000 से बढ़ाकर1,10,000 कर दी गयी है।
गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘ रेलवे में युवाओं के लिए1,10,000 नौकरियां: दुनिया में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में शामिल यह अभियान अब और बड़ा हुआ।’’
अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरूआत में जिन नौकरियों की घोषणा की गयी थी, उनके लिए दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया है।
मंत्री ने कहा कि रेल पुलिस बल( आरपीएफ) एवं रेल सुरक्षा विशेष बल( आरपीएसएफ) में कुल9,000 पद रिक्त है और10,000 से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रेल पुलिस, लोकोमोटिव चालक एवं तकनीशियनों की नौकरियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी।
ग्रुप सी(26,502 अतिरिक्त लोको पायलट( एएलपी) एवं तकनीशियन पदों) और ग्रुप डी(62,907 पदों) के लिए अधिसूचना एवं आवेदन पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई, 2018 में प्रकाशित की जाएगी। ग्रुप सी और डी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख31 मार्च, 2018 ( रात11 बजकर59 मिनट) है।attacknews.in