Home / भ्रष्टाचार / रेल्वे में विज्ञापन घोटाला:पहले आओ,पहले पाओ ठेकों को निरस्त कर सीबीआई जांच की सिफारिश Attack News
इमेज

रेल्वे में विज्ञापन घोटाला:पहले आओ,पहले पाओ ठेकों को निरस्त कर सीबीआई जांच की सिफारिश Attack News

नयी दिल्ली, 28 मार्च । संसद की लोक लेखा समिति ने मुम्बई मंडल के पश्चिमी रेलवे में ‘‘ पहले आओ, पहले पाओ’’ सेवा के आधार पर आवंटित विज्ञापनों के सभी ठेकों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और मुम्बई मंडल में पश्चिम एवं मध्य रेलवे में इस नीति के समस्त प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश दोहरायी।

लोकसभा में आज पेश ‘‘भारतीय रेल में वाणिज्यिक प्रचार’’ विषय पर लोक लेखा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर विज्ञापनों हेतु ठेके प्रदान करने में पारदर्शिता के अभाव के मद्देनजर समिति ने सभी ठेकों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की सिफारिश की थी ।

मध्य रेलवे में इनके तात्कालिक लाइसेंसधारक बम्बई उच्च न्यायालय गये थे । रेलवे ने उक्त सभी ठेकों को समाप्त कर दिया था । ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कोई नये ठेके प्रदान नहीं किये जा रहे और अब ई नीलामी टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, समिति यह चाहती है कि ‘पहले आओ, पहले पाओ’ नीति से संबंधित सभी प्रकरण की व्यापक जांच करनी चाहिए और कार्रवाई से समिति को अवगत कराया जाना चाहिए ।

समिति यह जानकर आश्चर्यचकित है कि मुम्बई मंडल में मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में इस नीति के आधार पर आबंटित सभी ठेकों को समाप्त करने की सिफारिश के बावजूद केवल मध्य रेलवे में ही कार्रवाई की गई और पश्चिम रेलवे में कार्रवाई नहीं की गई ।

समिति मंत्रालय के उत्तर से संतुष्ट नहीं है कि रेलवे के सतर्कता निदेशालय को सीवीसी के मार्गदर्शन के तहत लोक लेखा समिति द्वारा उठाये गए मुद्दों की विस्तृत जांच करनी चाहिए।

समिति यह नोट करके चिंतित है कि शिकायत प्राप्त होने के साढ़े तीन साल गुजर जाने के बाद भी मंत्रालय 10 आरोपी अधिकारियों में से छह के विरूद्ध ही कार्रवाई कर सका । शेष के बारे में दलील दी गई है कि उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अनुशासन प्राधिकारी द्वारा की जा रही है ।

समिति अपनी सिफारिश दोहराती है कि मुम्बई मंडल के पश्चिमी रेलवे में ‘‘ पहले आओ, पहले पाओ’’ सेवा के आधार पर आवंटित विज्ञापनों के सभी ठेकों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और मुम्बई मंडल में पश्चिम एवं मध्य रेलवे में इस नीति के समस्त प्रकरण की सीबीआई जांच करायी जाए ।

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने को कहा कि ऐसे दोषपूर्ण ठेकेदारों को भविष्य के ठेकों से अलग कर दिया जाए और चेतावनी की सूची में डाल दिया जाए ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कमलनाध के भांजे रतुल पुरी के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़े 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 जुलाई । आयकर विभाग ने रतुल पुरी के 254 करोड़ रुपये मूल्य …

नरोत्तम मिश्रा से जुड़े कर्मचारियों को जेल भेजे जाने के बाद ई-टेंडरिंग घोटाले का बड़ा पर्दाफाश करने जा रही है कमलनाध सरकार attacknews.in

भोपाल, 27 जुलाई । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री …

भ्रष्टाचारी नौकरशाहों के खिलाफ मुकदमों की मंजूरी की लेतलाली पर अंतिम निर्णय केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग लेगा attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 मई । भ्रष्टाचार में लिप्त बाबुओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी …

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदी घोटाले में कमलनाथ के भांजे हिंदुस्तान लिमिटेड के अध्यक्ष रतुल पुरी से पूछताछ attacknews.in

नयी दिल्ली, चार अप्रैल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी अगस्तावेस्टलैंड …

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चुराई जा रही AK-47 राइफल की खेप नक्सलियों को भी बेची गई attacknews.in

मुंगेर 17 सितम्बर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) से चोरी कर 70 …