नयी दिल्ली 22 जनवरी । भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से रिश्वत लेकर उन्हें स्लीपर श्रेणी में यात्रा कराने संबंधी शिकायतों पर कड़ा रुख अख़्तियार करते हुए विजीलेंस, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्यिक प्रबंधकों द्वारा संयुक्त रूप से एक व्यापक अभियान छेड़ने का फैसला किया है।
रेलवे बोर्ड के इस आशय के निर्देशों से पूरे देश भर में टिकट चेकिंग स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया है।
दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल को शिकायतें मिलीं थीं कि पश्चिम रेलवे की गाड़ियों में टिकट चेकिंग स्टाफ बिना टिकट यात्रियों से रिश्वत लेकर उन्हें स्लीपर श्रेणी के कोचों में यात्रा कराता है।
रेलमंत्री ने इस शिकायत को बहुत गंभीरता से लिया और रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) को इस पर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया।attacknews.in