Home / चुनाव / राहुल गांधी के सलाहकारों ने अमेठी में डुबो दी उनकी लुटिया, ऐसा लोकसभा क्षेत्र के निवासी सुना रहे हैं कहानी attacknews.in

राहुल गांधी के सलाहकारों ने अमेठी में डुबो दी उनकी लुटिया, ऐसा लोकसभा क्षेत्र के निवासी सुना रहे हैं कहानी attacknews.in

सलोन (उप्र), 24 मई । उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार का कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति उनकी ‘बेरूखी’ भी रही। यह कहना है अमेठी लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सलोन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का । भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की जीत और राहुल गांधी की हार के कारण गिनाते हुए उन्होंने यह बात कही।

प्रतापगढ से वाराणसी—लखनऊ राजमार्ग पर लखनऊ की ओर आते समय सलोन रायबरेली से लगभग 25 किलोमीटर पहले पडता है ।

सलोन में विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की। इस दौरान सलोन नवीन मंडी परिसर के निकट आढतियों के समूह से जब यह सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी की हार का बड़ा कारण क्या रहा तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने क्षेत्र के प्रति ‘बेरूखी’ दिखायी ।

थोक व्यापारी नील सिंह ने कहा, ‘राहुल केवल फुर्सतगंज हवाई अडडे से उतरकर अमेठी जाते थे और वहीं तक सीमित रहते थे । जब क्षेत्र की जनता को समय नहीं देंगे तो वोट कैसे पाएंगे ।’

सलोन बस अडडे के निकट चाय की दुकान चलाने वाले राजू सोलंकी ने कहा, ‘राहुल के सलाहकारों ने उनकी किरकिरी करायी है । क्षेत्र के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुनी ही नहीं जाती थी और बाहर ही बाहर राहुल निकल जाते थे ।’

उन्होंने कहा, ‘इसके ठीक उलट स्मृति जी घर-घर और गांव-गांव गयीं और लोगों से सीधा संवाद कर विकास और बदलाव के लिए वोट मांगा । उन्हें इसका फायदा भी मिला ।’

इस सवाल पर कि राहुल की ओर से उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार किया था, सिंह ने कहा कि प्रियंका का कार्यक्रम भी बाहर के ही लोग तय करते थे ‘केवल सडक पर वाहन से निकलकर हाथ हिलाने से वोट नहीं मिल जाता ।’

सलोन के ही निकट टोल गेट के पास करहिया बाजार है । करहिया बाजार में अधिकांश दुकानदारों का कहना था कि राहुल उनके क्षेत्र में कभी नहीं आये । ‘केवल अमेठी का चक्कर लगाते थे । इस बात का मलाल हमेशा रहा कि राहुल करहिया बाजार नहीं आये ।’

किराना व्यापारी सोमनाथ शर्मा ने बताया कि बाजार के आसपास अच्छी आबादी रहती है लेकिन तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी ने कभी यहां के लोगों का हालचाल नहीं लिया ।

गौरीगंज से सांगीपुर के रास्ते में अठेहा क्षेत्र पडता है । रायबरेली से परसदेपुर और फिर सांगीपुर होते हुए अमेठी और प्रतापगढ पहुंचा जा सकता है । अठेहा के हलवाइयों की जलेबी और समोसा आसपास के गांव वालों की विशेष पसंद है ।

मिठाई की दुकान चलाने वाले राजकिशोर मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की सबसे बडी कमी रही कि उन्होंने क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया । ‘केवल झोपडे में खाना खाने या सडक किनारे ढाबे पर चाय पी लेने से जनता सीधे तौर पर नहीं जुडती ।’

मौर्य से सवाल किया गया था कि राहुल अकसर सडक किनारे अपना काफिला रूकवाकर किसी चाय वाले के यहां बैठ जाते हैं और चाय की चुस्कियां लेते हुए लोगों से खुद को जोडते हैं, फिर क्यों निराशा हाथ लगी और क्यों हार गये ।

नजदीक के पिपरी गांव की आशा सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी ने हर ग्राम पंचायत में जाकर अपना प्रचार किया । इसका सीधा असर आम लोगों पर पडा और उन्होंने खुद को सीधे भाजपा प्रत्याशी से जुडा महसूस किया ।

गौरीगंज अमेठी का जिला मुख्यालय है और यहां का भाजपा जिला कार्यालय शहर से कुछ दूर मुंशीगंज के रास्ते में पडता है । यह जगह गौरीगंज फ्लाईओवर से लगभग तीन—चार किलोमीटर की दूरी पर है । भाजपा कार्यालय में हलचल थी । लोग जीत से उत्साहित थे ।

कार्यालय कुछ नया सा लगा । जब पूछा तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यालय नया बना है और स्मृति ईरानी ने अपना अभियान यहीं से शुरू किया । स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को भरोसे में लेकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा और उसे अमली जामा पहनाने की कोशिश ने ही स्मृति ईरानी को ‘अमेठी का नेता’ बनाया ।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …