गांधीनगर/अहमदाबाद, 25 अक्टूबर । गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की अहमदाबाद के होटल ताज में कथित गुप्त मुलाकात का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सत्तारूढ भाजपा ने आज कई सवाल उठाये जबकि हार्दिक ने फिर दावा किया कि उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष से ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, जो स्वयं पाटीदार समुदाय के नेता हैं, ने कहा कि हार्दिक के बार बार के इंकार के बावजूद सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि वह ताज होटल के कमरा नंबर 224 में एक घंटे तक इंतजार के बाद राहुल गांधी से मिले हैं और उनके साथ उनकी करीब 55 मिनट की लंबी गुपचुप मुलाकात हुई है।
इससे पहले एक फुटेज में वह चोरी छिपे पिछले दरवाजे से होटल में घुसते और निकलते देखे गये हैं।
उधर पास नेताओं ने कहा है कि, वह इस मामले में ताज होटल पर मुकदमा दायर करेंगे।
attacknews