पोरबंदर, 24 नवंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से गुजरात के अपने एक और चुनावी दौरे की पहली सभा में सत्तारूढ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने हालिया पिछले दौरों में लगाये गये अधिकतर ‘पुराने आरोपों’ की ही बौछार की और साथ ही समुद्र तटों के प्रदूषण के लिए श्री मोदी के कथित उद्योगपति मित्रों को जिम्मेदार ठहराया।साथ ही कहा,कांग्रेस शासन में जनता के मन की बात सुनाई देगी।
श्री गांधी ने यहां नवा बंदर इलाके में मछुआरों को अपने संबोधन की शुरूआत नैनो को 33 हजार करोड़ देने के गुजरात के तत्कालीन नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले पर हमले के साथ किया।
यह मुद्दा वह गुजरात में वह पिछले तीन माह से हो रही हर सभा में उठाते रहे हैं।
राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन पोरबंदर पहुंचे। यहां राहुल गांधी पहले बापू की जन्मस्थली गए। इसके बाद उन्होंने पोरबंदर में एक रैली को संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात के दो बेटों महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने अंग्रेजों को भगाया था।
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात सिर्फ 5-10 कारोबारियों का नहीं है बल्कि यह किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों का है।
नोटबंदी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे तो क्या किसी सूट-बूटवाले को देखा था।
राहुल गांधी ने कहा कि सूट बूट वाले लोग पहले से ही बैंक के अंदर एसी में बैठे थे पीछे से घुसकर। यहां राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही है।attacknews