नयी दिल्ली 06 मार्च । अटाॅर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल सौदे से संबंधित कुछ कागजात चोरी हुए हैं और इनसे जुड़ी रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले समाचार पत्र और एक वकील के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की जा सकती है।
न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 मार्च की तिथि तय की है।
सरकार की ओर से राफेल सौदा मामले में शीर्ष न्यायालय में पेश हुए श्री वेणुगोपाल ने बताया कि सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं और एक समाचार पत्र ने उन्हें प्रकाशित भी किया है। न्यायालय में उन्हीं के आधार पर याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाकर्ताओं ने गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है। इसलिए पुनर्विचार याचिकाएं रद्द की जानी चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ राफेल सौदा मामले में जानेमाने अधिवक्ता प्रशांत भूषण, मनोहर लाल शर्मा और अन्य याचिकाकर्ताओं तथा श्री वेणुगोपाल की दलीलें सुन रही थी।
attacknews.in